Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBulandshahr Initiates Strict Verification of Scholarship Applications for Students

पूर्वदशम दशमोत्तर छात्रवृत्ति में आवेदनों की होगी जांच

Bulandsehar News - बुलंदशहर में पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति के आवेदनों की जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है। शासन के निर्देश पर अपात्र छात्रों की संख्या कम करने के लिए सत्यापन कार्य को सख्त किया गया है। पिछले वर्ष 400...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 22 Feb 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
पूर्वदशम दशमोत्तर छात्रवृत्ति में आवेदनों की होगी जांच

बुलंदशहर। जिले में पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति के आवेदनों की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शासन के निर्देश पर संबंधित विभाग ने सत्यापन कार्य में तेजी ला दी है, ताकि केवल पात्र छात्रों को ही छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके। पिछले वित्तीय वर्ष में 400 से अधिक अपात्र आवेदक पाए गए थे, जिसके बाद इस बार जांच प्रक्रिया को और सख्त कर दिया गया है। शासन की सख्ती के बाद जिले में छात्रवृत्ति आवेदनों की गहन जाँच की जा रही है। विभागीय अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों का गहन परीक्षण किया जा रहा है, ताकि फर्जी आवेदनों को रोका जा सके और योजना का लाभ वास्तविक जरूरतमंद छात्रों तक पहुँच सके।

पिछले वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति योजना के तहत 400 से अधिक अपात्र आवेदक पाए गए थे। इस बार ऐसी अनियमितताओं को रोकने के लिए जाँच प्रक्रिया को कड़ा किया गया है। विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी आवेदन पूरी तरह से सत्यापित किए जाएँ और गलत जानकारी देने वालों पर कार्रवाई हो।

सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही छात्रवृत्ति वितरण किया जाएगा। प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी नीलम चौहान के अनुसार पात्र छात्रों को बिना किसी देरी के छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आवेदन पत्रों की जाँच को प्राथमिकता दी जा रही है। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने दस्तावेज सही तरीके से जमा करें और सत्यापन प्रक्रिया में पूरा सहयोग करें। किसी भी प्रकार की गलत जानकारी देने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें