Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsDelhi Rape Case 9th Grade Student Abducted from Hodal

नौवीं की छात्रा को दिल्ली ले जाकर दुष्कर्म

पलवल के होडल थाना क्षेत्र की एक 16 वर्षीय नौंवी की छात्रा से दिल्ली में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने उसे स्कूल जाते समय बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 22 Feb 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
नौवीं की छात्रा को दिल्ली ले जाकर दुष्कर्म

पलवल, संवाददाता। होडल थाना क्षेत्र में रह रही एक नौंवी की छात्रा से दिल्ली में दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी युवक उसे होडल में स्कूल जाते समय बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया था। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है। होडल थाना प्रभारी यशवीर सिंह के अनुसार, दूसरे प्रदेश से आकर होडल में मजदूरी करने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी है। शिकायत में कहा कि वह होडल में नेशनल हाईवे के पास एक छोटी सी दुकान चलाता है और वही परिवार के साथ रहता है। उसकी 16 वर्षीय बेटी होडल के एक स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती है। 20 फरवरी को उसकी बेटी घर से सुबह स्कूल गई थी और रोजाना दोपहर के दो-ढाई बजे घर लौट आती थी। लेकिन उस दिन दोपहर बाद घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू की गई। लेकिन शाम के साढ़े सात बजे वह घर आ गई। पूछताछ में बेटी ने बताया कि उसे एक युवक दिल्ली ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें