Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsGrandparents Day Celebrated at Sunrise School Promoting Respect for Elders

सन रेज स्कूल में ग्रैंड पैरेंट्स डे मना पर बुजुर्गों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार करें

Bulandsehar News - अनूपशहर में सनरेज स्कूल ने ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया। मुख्य अतिथि राजेंद्र गौड़ और उनकी पत्नी ने दीप प्रज्वलित किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दादा-दादी के महत्व को दर्शाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 22 Feb 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
सन रेज स्कूल में ग्रैंड पैरेंट्स डे मना पर बुजुर्गों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार करें

अनूपशहर। सनरेज स्कूल में ग्रैंड पैरेंट्स डे मना कर विद्यार्थियों को बुजुर्गों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार करने का आह्वान किया। शनिवार को सनरेज स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षाविद राजेंद्र गौड़ उनकी पत्नी सुधा गौड़ ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जीवन में दादा- दादी के महत्व को दर्शाया। इस मौके पर अभिभावकों के मध्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें अवयांश व यशिका की दादी को प्रथम स्थान पर चयनित किया गया। मुख्य अतिथि राजेंद्र गौड़ ने सभी बच्चों को जीवन में दादा दादी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि वह बच्चे भाग्यशाली होते हैं, जिनके सामने दादा दादी मौजूद रहते हैं। विद्यालय के प्रबंधक पुनीत जैन ने सभी से आह्वान किया कि वे अपने बुजुर्गों का सम्मान करें। उनकी बातों को अपने जीवन में आत्मसात करें। प्रधानाचार्य आभा अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर शिक्षिका पूजा, रेशमा, पारुल, संध्या, कृष्णा, प्रांजल आदि का योगदान रहा। गिरीश गोयल, पवन कुमार, अनिल जैन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें