यूक्रेन ने दो कोरियाई सैनिकों को दबोचा है। इसके बाद ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि किम जोंग उन ने अपने सैनिकों को आदेश दिया है कि दुश्मन के हाथ पकड़े जाने से पहले खुद को मार देना।
दक्षिण कोरिया के एक सांसद ने सियोल की राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) की जानकारी का हवाला देते हुए दावा किया है कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध में लड़ रहे लगभग 300 उत्तर कोरियाई सैनिक अब तक मारे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन सैनिकों को पकड़े जाने से बचने के लिए आत्महत्या करने का आदेश दिया गया है।
दक्षिण कोरियाई सांसद ली सेओंग-क्वेन ने कहा कि अनुमान है कि उत्तर कोरियाई सैनिकों के हताहतों की संख्या 3,000 से अधिक हो गई है।
कुछ दिन पहले यूक्रेन ने खुलासा किया था कि युद्ध के दौरान उनके सैनिकों ने दो उत्तर कोरियाई सैनिकों को पकड़ा है। वे डील करने को तैयार हैं, बशर्ते रूस हमारे सैनिकों की रिहाई करे।
यूक्रेन ने बंदी कोरियाई सैनिकों की तस्वीरें भी जारी की हैं। बंदी कोरियाई सैनिकों को घायल अवस्था में देखा जा सकता है।
उत्तर कोरिया के एक सैनिक की डायरी से युद्ध की भयावहता के खुलासे हुए हैं। कोरियाई सैनिक की डायरी से पता लगा है कि युद्ध में उन्हें चारे की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। उसने अपने दो अन्य साथियों की भी मौत का जिक्र किया।
कोरियाई सैनिक की डायरी से पता लगा है कि युद्ध में ड्रोन को चकमा देने के लिए कोरियाई सैनिकों को आगे धकेला जाता है, ताकि रूसी सैनिकों को कम से कम नुकसान हो और वे ड्रोन को खत्म कर दें। इस तरह कोरियाई सैनिक धड़ल्ले से मारे जा रहे हैं।