तीन गावों में बारह जगह पकड़ी बिजली चोरी
लक्सर। ऊर्जा निगम की दो अलग अलग टीमों ने बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की। एक टीम ने लादपुर खुर्द में यासीन व तासीन उर्फ भूरा पुत्रगण हमीद, इरफान पुत्र
ऊर्जा निगम की दो अलग अलग टीमों ने बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की। एक टीम ने लादपुर खुर्द में यासीन व तासीन उर्फ भूरा पुत्रगण हमीद, इरफान पुत्र असगर और संघीपुर में तालिब, शमशाद, आजम पुत्रगण लियाकत के घर में बिजली की चोरी पकड़ ली। दूसरी टीम ने दरगाहपुर निवासी राममूर्ति पुत्र जगपाल, अंकुर पुत्र सुदेश कुमार, राजू पुत्र हरिराम, अर्जुन पुत्र भोपाल, विक्रम पुत्र रोढा सिंह, विनोद पुत्र पूरन सिंह के घरों में भी बिजली चोरी पकड़ी है। निगम की तरफ से सभी 12 लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। टीम में विजिलेंस टीम के एई धनंजय कुमार, पुलिस निरीक्षक मारुत शाह, संजय त्यागी, क्षेत्रीय एसडीओ अमीचंद, विवेक गुप्ता, जेई संदीप कुमार, मनोज कुमार सैनी, आरिफ, शमशाद, सलमान आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।