Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Eisha Singh Brother rudraksh Singh And Shilpa Shinde heated argument During Media Round Promo Viral

Bigg Boss 18: बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे ने ईशा के लिए कही ऐसी बात, सुनकर आग बबूला हुए भाई

  • बिग बॉस 18 के फिनाले कल यानी 19 जनवरी को पता चल जाएगा कि इस सीजन के विनर का खिताब कौन जीतेगा। फिनाले से पहले एक बार फिर से बिग बॉस के घर में मीडिया राउंड हुआ, जिसमें मीडिया का सामना कंटेस्टेंट से नहीं, बल्कि उन्हें सपोर्ट करने आए करीबियों को करना पड़ा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
Bigg Boss 18: बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे ने ईशा के लिए कही ऐसी बात, सुनकर आग बबूला हुए भाई

बिग बॉस 18 के फिनाले में अब बस एक ही दिन बाकी है। दर्शकों का महीनों का इंतजार अब पूरा होने वाला है। कल यानी 19 जनवरी को पता चल जाएगा कि इस सीजन के विनर का खिताब कौन जीतेगा। फिनाले से पहले एक बार फिर से बिग बॉस के घर में मीडिया राउंड हुआ, जिसमें मीडिया का सामना कंटेस्टेंट से नहीं, बल्कि उन्हें सपोर्ट करने आए करीबियों को करना पड़ा। मीडिया राउंड का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें ईशा सिंह को सपोर्ट करने आए उनके भाई रुद्राक्ष को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा।

मीडिया और शिल्पा शिंदे पर भड़के ईशा के भाई

बिग बॉस 18 मीडिया राउंड में ईशा सिंह को सपोर्ट करने उनके भाई रुद्राक्ष सिंह पहुंचे। इस दौरान उनके और मीडिया के बीच तीखी बहस देखने को मिली। रिपोर्टर ने रुद्राक्ष से कहा, 'एक क्वालिटी बताओ, जिस हिसाब से ईशा को गेम जीतना चाहिए।' इस पर रुद्राक्ष कहते हैं, 'मैं एक क्या पांच बताऊंगा। पहली बात उनकी जो प्रायरिटीज है वो शुरू से क्लियर रही है। उनके रिश्ते बदले नहीं है कभी भी कि आज इधर हैं, आज इधर हैं।'

शिल्पा शिंदे ने मारा ताना

रुद्राक्ष की बात सुनते ही वहां मौजूद बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे उन्हें चिढ़ाते हुए कहती हैं, 'ओह वी आर फ्रेंड्स, वी आर फ्रेंड्स...।' ये देखते ही रुद्राक्ष कहते हैं कि ये लोग ईशा को डाउन करने आए हैं। लड़की आखिर करे क्या। ये सुनते ही शिल्पा कहती हैं, 'घर जाए...ईशा अभी आपके भाई आपको घर ले जाएंगे।' ये सुनते ही रुद्राक्ष का गुस्सा बढ़ जात है। वो कहते हैं कि आप अपने लेकर जाइए। तीन बैठे हैं करण के साथ मैं अकेले बैठा हूं, काफी हूं इन लोगों के लिए।

ये भी पढ़ें:मीडिया ने अविनाश को कहा घमंडी, प्रोड्यूसर बोले- आप बिग बॉस के घर में बैठे हैं…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें