Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme gt 7 featuring 120w fast charging spotted on 3c launch expected soon

Realme GT सीरीज का एक और नया फोन 3C पर हुआ लिस्ट, मिल सकती 120W की फास्ट चार्जिंग

रियलमी GT 7 जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। कंपनी का यह फोन चीन के 3C सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग के अनुसार फोन 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दे सकती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on

रियलमी ने कुछ महीनों पहले मार्केट में अपनी GT सीरीज के पावरफुल स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro को लॉन्च किया था। अब कंपनी बेस GT 7 मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच माई स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया है कि यह फोन चीन की सर्टिफिकेशन साइट- 3C पर दिख गया है। इस लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर RMX5090 है। लिस्टिंग की मानें, तो रियलमी का यह अपकमिंग फोन 120W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। लिस्टिंग में फोन के साथ VCBOACH चार्जिंग अडैप्टर को भी देखा गया है।

6310mAh की बैटरी से लैस हो सकता है फोन

3C लिस्टिंग में यह भी कन्फर्म किया गया है कि फोन 5G मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ आएगा। कुछ दिन पहले फोन TENAA पर भी देखा गया था। इस लिस्टिंग में बताया गया था कि फोन 1.5K रेजॉलूशन और हाई-रिफ्रेश रेट वाले 6.78 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिल सकता है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन 6310mAh की बैटरी से लैस हो सकता है।

ये भी पढ़ें:₹3 हजार तक की छूट के साथ खरीदें रियलमी का 5G फोन, मिलेगा जबर्दस्त कैमरा

मिल सकता है 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा

फोटोग्राफी के लिए कंपनी रियलमी के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर कर सकती है। इसके अलावा इसमें आपको एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी देखने को मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन के बाकी फीचर्स की बात करें, तो इसमें बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी इस फोन में फेस अनलॉक फीचर और इन्फ्रारेड सेंसर भी दे सकती है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन को जल्द टीज करना शुरू कर सकती है, जिसमें इसके फीचर्स के बारे में कन्फर्म जानकारी मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें