3 दिन के ट्रिप के लिए यहां देखिए घूमने की बेस्ट जगह, कम समय में आएगा फुल मजा
- घूमने फिरने का शौक रखते हैं और आने वाले वीकेंड पर 3 दिन की शॉर्ट ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो यहां कुछ डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं जहां आप शॉर्ट ट्रिप के लिए जा सकते हैं।
घूमना-फिरना सभी को पसंद होता है, लेकिन बात जब शॉर्ट ट्रिप की हो तो अच्छी डेस्टिनेशन सिलेक्ट करना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं जहां आप 3 दिन में ट्रिप पूरा कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो इन जगहों पर आसानी से पहुंच सकते हैं। वीकेंड ट्रिप पर इन जगहों पर खूब पर्यटक जाते हैं। ऐसे में आप भी आने वाले वीकेंड पर यहां जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।
1) धानाचूली
उत्तराखंड का धानाचूली समुद्र से 7000 फीट की ऊंचाई पर है। चारों ओर जंगलों और शंकुधारी पेड़ों से घिरा ये गांव बहुत सुंदर दिखता है। ये एक पहाड़ी डेस्टिनेशन है जो नैनीताल से घंटे की दूरी पर है। वहीं मुक्तेश्वर महादेव मंदिर से 14 किलोमीटर की दूरी पर है। उत्तराखंड का धानाचूली प्रकृति की हरी-भरी सुंदरता से भरपूर हैं।
2) औली
औली उत्तराखंड का एक हिल स्टेशन है, जिसे भारत के स्कीइंग डेस्टिनेशन में से एक के रूप में भी जाना जाता है। शंकुधारी पेड़ों और जंगलों से सजी पहाड़ियों के सुंदर नजारे का मजा लेने के लिए इस जगह पर जरूर जाएं। 3 दिन के ट्रिप के लिए ये अच्छी जगह है।
3) कोटा
कोटा राजस्थान का तीसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है। चंबल नदी के किनारे बसा ये शहर बहुत सुंदर है। यहां लोग मगरमच्छों को देखने, पक्षियों को देखने और नाव की सवारी के लिए नदी किनारे जाते हैं। हरियाली और झीलों का सही मिक्स देखने के लिए ये जगह बेस्ट है।
4) बीर-बिलिंग
ट्रेकर्स और ऐड्वेंचर एक्टिविटी पसंद करने वाले लोगों के लिए हिमाचल प्रदेश का बीर-बिलिंग अच्छी जगह है। यहां पर लोग पैराग्लाइडिंग करने के लिए आते हैं, वहीं ये जगह ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए भी बहुत अच्छी है। बीर अपने प्राचीन तिब्बती मठों और बीर टी फैक्ट्री के लिए भी फेमस है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।