Hindi NewsगैलरीदेशPHOTOS: कोई बना काली, किसी ने तलवार संभाली; कैसे-कैसे वेश में महाकुंभ आ रहे साधु

PHOTOS: कोई बना काली, किसी ने तलवार संभाली; कैसे-कैसे वेश में महाकुंभ आ रहे साधु

  • महाकुंभ 2025 की रौनक देखते ही बन रही है। पहला शाही स्नान 13 जनवरी को होने वाला है, लेकिन उससे पहले मेला क्षेत्र सजकर पूरी तरह तैयार है। वैष्णव, शैव और उदासीन मत के सभी अखाड़ों के साधु छावनी परिसर में पहुंच चुके हैं। इन साधुओं को देखने और आशीर्वाद लेने के लिए भी भारी भीड़ उमड़ रही है। 

Surya PrakashFri, 10 Jan 2025 01:30 PM
1/9

साधु ने धर लिया काली का वेश, वायरल हुई तस्वीर

महाकुंभ से साधुओं की दिलचस्प तस्वीरें भी आ रही हैं, जिसमें किसी ने काली का वेश बना रखा है तो किसी ने हाथ में तलवार थाम रखी है और करतब दिखा रहा है। एक साधु तो काली के वेश में नजर आए, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल है।

2/9

तलवारबाजी जैसे करतब भी दिखा रहे साधु

अलग-अलग अखाड़ों के साधु महाकुंभ में तलवारबाजी जैसे करतब करते हुए भी दिखाई दिए।

3/9

हाथों में तलवार और गदा

कुछ साधु तो महाकुंभ में हाथों में तलवार और गदा लेकर भी पहुंचे।

4/9

फरसा और डमरू वाले बाबा

कुछ संत ऐसे भी महाकुंभ में पहुंचे हैं, जिनके एक हाथ में डमरू है तो दूसरे में फरसा। इन साधुओं ने बाघांबर धारण करके शिवजी का रूप धरा है।

5/9

घोड़े पर सवार नागा साधु

एक नागा साधु जब घोड़े पर सवार होकर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

6/9

आंखों में चश्मा और घोड़े की सवारी

कुछ संत जब आंखों में चश्मा और घोड़े पर सवार होकर पहुंचे तो वह भी आकर्षण का केंद्र बन गए।

7/9

देखें, कैसे संतों ने किया छावनी प्रवेश

छावनी में जब संतों ने प्रवेश किया तो किसी के हाथों में त्रिशूल था तो किसी ने कोई और अस्त्र थाम रखा था।

8/9

बाबाओं के करतब देखने को उमड़े लोग

महाकुंभ में बाबाओं के करतब देखने के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ती दिख रही है।

9/9

फरसा, डमरू और बाघंबर

कई संतों ने हाथों में फरसा और डमरू थामा तो शरीर पर बाघंबर धारण किए नजर आए।