सैकड़ों की संख्या में कलक्ट्रेट पहुंच किया प्रदर्शन
Jaunpur News - फोटो 13 जौनपुर,संवाददाता। कायस्थ पाठशाला सोसाइटी बीआरपी इंटर कॉलेज की जमीन और मैदान के पश्चिमी छोर पर हाईवे के किनारे की जमीन कब्जा किए जाने का आरोप
जौनपुर,संवाददाता। कायस्थ पाठशाला सोसाइटी बीआरपी इंटर कॉलेज की जमीन और मैदान के पश्चिमी छोर पर हाईवे के किनारे की जमीन कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए स्कूल प्रबंधन ने शनिवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया कि कब्जे को तत्काल रोकते हुए कार्रवाई की जाय। बीआरपी इंटर कालेज के प्रबंधक हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव और प्रधानाचार्य प्रमोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ों लोग सुबह कचहरी पहुंच गए। लोगों ने आरोप लगाया कि संस्था के ग्राउण्ड पर फर्जी तरीके से अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया है। विद्यालय प्रशासन को जान माल की धमकी देते हुए अवैध ढंग से जगह जगह पिलर लगा कर अवरोध उत्पन्न किया गया है जिसके कारण विद्यालय की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा है। हाईवे से रास्ता अवरूद्ध कर दिया गया है। लोगों ने मांग किया कि मौजूदा समय में हो रहे काम को तत्काल रोका जाय। नक्शे में फर्जीवाड़ा किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।