Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTLM Fair Kamarpur Teacher Shines at Giriak Block Exhibition

टीएलएम मेला : गिरियक में प्रखंडस्तरीय प्रदर्शनी में कमरपुर स्कूल की शिक्षिका ने बाजी मारी

टीएलएम मेला : गिरियक में प्रखंडस्तरीय प्रदर्शनी में कमरपुर स्कूल की शिक्षिका ने बाजी मारी टीएलएम मेला : गिरियक में प्रखंडस्तरीय प्रदर्शनी में कमरपुर स्कूल की शिक्षिका ने बाजी मारी टीएलएम मेला : गिरियक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 22 Feb 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
टीएलएम मेला : गिरियक में प्रखंडस्तरीय प्रदर्शनी में कमरपुर स्कूल की शिक्षिका ने बाजी मारी

टीएलएम मेला : गिरियक में प्रखंडस्तरीय प्रदर्शनी में कमरपुर स्कूल की शिक्षिका ने बाजी मारी संकुल स्तर पर चयनित शिक्षक अपने टीएलएम के साथ हुए शामिल डीपीओ सह बीईओ ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ प्रखंडस्तर पर पांच शिक्षकों का टीएलएम हुआ चयन, जिला में करेंगे प्रदर्शन पर्यावरण, गणित, विज्ञान व अंग्रेजी विषयों की टीएलएम के साथ शामिल हुए शिक्षक बीईओ ने कहा-स्कूलों के शत-प्रतिशत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना पहली प्राथमिकता फोटो : टीएलएम 01 : गिरियक प्रखंड के टीएलएम मेला में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते डीपीओ सुजीत कुमार राउत व अन्य। बिहारशरीफ/गिरियक, हिन्दुस्तान संवाददाता। गिरियक प्रखंड संसाधन केन्द्र में शनिवार को टीएलएम मेला लगा। डीपीओ सुजीत कुमार राउत ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रैतर संकुल के कमरपुर स्कूल की शिक्षिका प्रतिमा कुमारी ने बेहतर टीएलएम बनाकर बाजी मारी। जबकि, सकुचीसराय संकुल पोषक क्षेत्र के केरुआ प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका प्रिया सिन्हा दूसरे तो इसुआ संकुल के दुर्गापुर मध्य विद्यालय की शिक्षिका उपासना कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं। जबकि, कोरारीबिगहा मध्य विद्यालय की शिक्षिका स्वर्णपुष्पा रानी चौथे तो घोराही मध्य विद्यालय की अंजनी कुमारी पांचवें स्थान पर रहीं। डीपीओ ने चयनित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके हौसले बढ़ाये। बाराबिगहा प्राथमिक विद्यालय की अर्चना कुमारी, अमदाहा मध्य विद्यालय के अनुपम दयाल, साईंडीह मध्य विद्यालय के कार्यानंद कुमार, रैतर स्कूल के रंजीत कुमार व सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डीपीओ सुजीत कुमार राउत ने बताया कि गिरियक में नौ संकुल हैं। संकुल स्तर पर टीएलएम मेले में चयनित तीन-तीन शिक्षक पर्यावरण, गणित, विज्ञान व अंग्रेजी विषयों के अपने टीएलएम के साथ शामिल हुए थे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच टीएलएम का चयन किया गया। अब वे जिलास्तरीय टीएलएम मेले में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। निर्णायक मंडल : मेले में 27 स्कूलों के शिक्षकों ने टीएलएम का प्रदर्शनी लगायी। किसी ने खेल-खेल में अंग्रेजी सीखने, कैलेंडर के माध्यम से हिन्दी सिखाने व अन्य बेहतर टीएलएम का प्रदर्शनी लगायी गयी। निर्णायक मंडल की टीम में डीपीओ सह बीईओ, घोड़ाकटोरा मध्य विद्यालय सेवानिवृत्त एचएम सुखदेव यादव, बीपीएम सिद्धांत कुमार सागर, बीआरपी ललित किशोर प्रसाद व शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने प्रदर्शनी में सभी टीएलएम का बारीकी से निरीक्षण किया। डीपीओ ने कहा कि सभी टीएलएम की सराहना की। उनहोंने शिक्षकों को स्कूल में नामांकित शत-प्रतिशत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की अपील की। टीएलएम का इस्तेमाल कर बच्चों को शिक्षा देने से आसानी से बच्चे सीख सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें