Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsKumbh Mela Train Seats Scarce Amidst Huge Passenger Crowds

महाकुंभ : यात्रियों की भीड़ के आगे ट्रेनों में सीटें पड़ रहीं कम

महाकुंभ : यात्रियों की भीड़ के आगे ट्रेनों में सीटें पड़ रहीं कममहाकुंभ : यात्रियों की भीड़ के आगे ट्रेनों में सीटें पड़ रहीं कममहाकुंभ : यात्रियों की भीड़ के आगे ट्रेनों में सीटें पड़ रहीं कममहाकुंभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 22 Feb 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ : यात्रियों की भीड़ के आगे ट्रेनों में सीटें पड़ रहीं कम

महाकुंभ : यात्रियों की भीड़ के आगे ट्रेनों में सीटें पड़ रहीं कम मगध और बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस में मुश्किल से मिल रहीं बैठने की जगह स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने में हो रही है परेशानी फोटो रेल01 - राजगीर स्टेशन पर बुद्ध पूर्णिमा से बनारस जाने वाले यात्रियों की भीड़। रेल02 - इस्लामपुर स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस से महाकुंभ जाने वाले यात्री। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। प्रयागराज महाकुंभ मेला समापन की ओर है। चार दिन शेष बचे हैं। बावजूद, जिले से स्नान करने जाने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिख रहा है। कोई ट्रेन से जा रहे हैं तो कोई निजी वाहन से। राजगीर से खुलकर बनारस जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस हो या इस्लामपुर से इलाहाबाद होते दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस। दोनों में भीड़ इतनी की धक्का-मुक्की के बाद भी बड़ी मुश्किल से यात्रियों को जगह मिल पा रही है। उमड़ती भीड़ के आगे सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी हो रहे हैं। राहत यह कि अबतक किसी स्टेशन पर किसी तरह की अफरा-तफरी की स्थिति नहीं बनी है। इतना जरूर है कि कई लोग जगह न मिलने के कारण ट्रेन पर बैठ नहीं पाते हैं और कुंभ जाने की उनकी उम्मीद पर पानी फिर जाता है। उमड़ती भीड़ के आगे नियमों का पालन कराना स्टेशनों पर तैनात पुलिस और रेलवे प्रशासन के लिए नित्य दिन बड़ी चुनौती बन रही है। खुलने से कई घंटे पहले ही सीटें फूल: इस्लामपुर स्टेशन से खुलने वाली मगध एक्सप्रेस में इन दिनों यात्रियों की बेतहासा भीड़ है। रिजर्वेशन कराने बालों को भी मुश्किल सीट मिल पा रही है। इस्लामपुर से प्रयागराज होते हुए दिल्ली जाने वाली हटिया एक्सप्रेस सुबह नौ बजे इस्लामपुर पहुंचती है। करीब साढ़े घंटा यहां रुकने के बाद यही ट्रेन मगध एक्सप्रेस बनकर शाम में तीन बजकर 30 मिनट में खुलती है। प्रयागराज जाने वालों की इतनी भीड़ कि खुलने से कई घंटे पहले ही ट्रेन फुल हो जाती है। इस्लामपुर के साथ ही बिहारशरीफ, राजगीर समेत दूर-दराज से प्रयागराज जाने वाले यात्री यहां पहुंच रहे हैं। हद तो यह कि सारी सीटें भर जाती हैं तो लोग बोगी के गेट पर ही कब्जा जमा लेते हैं। रिजर्वेशन कराने वालों को भी बैठने की जगह नहीं: स्थिति ऐसी बन रही है कि एसी कोच में सीट का रिजर्वेशन कराने वालों को भी कभी-कभी बैठने की जगह नहीं मिल पा रही है। उन्हें खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है। जेनरल के साथ ही एसी बोगी में लोग ट्रेन खुलने के पहले ही बैठ जाते हैं। भीड़ इतनी कि इस्लामपुर से आगे ट्रेन के बढ़ने पर एकंगरसराय, हिलसा व अन्य स्टेशनों पर यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की भी जगह नहीं मिल पाती है। बुद्ध पूर्णिमा ट्रेन में रेलमपेल भीड़: राजगीर खुलने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस में भी प्रयागराज जाने वालों की रेलमपेल भीड़ है। अधिकांश सीटें राजगीर में ही भर जा रही हैं। नालंदा, बिहारशरीफ और हरनौत स्टेशनों पर कुंभ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों को बड़ी मुश्किल से सीटें मिल पा रही हैं। जेनरेल टिकट वाले भी बिना किसी हिचक के एसी बोगी में सफर कर रहे हैं। इन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें