Hindi Newsगैलरीदेशकितनी है CJI संजीव खन्ना की सैलरी, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को मिलती है इतने लाख पेंशन

कितनी है CJI संजीव खन्ना की सैलरी, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को मिलती है इतने लाख पेंशन

  • भारत का सुप्रीम कोर्ट 2025 में 3 CJI का गवाह बनेगा। मौजूदा CJI संजीव खन्ना मई में रिटायर होने जा रहे हैं। खबर है कि उनके बाद जस्टिस बीआर गवई पद संभालेंगे। खास बात है कि वह भी नवंबर के अंत में रिटायर हो जाएंगे। खास बात है कि वह दूसरे दलित जज होंगे जो सुप्रीम कोर्ट के शीर्ष पद पर पहुंचेंगे।

Nisarg DixitFri, 10 Jan 2025 12:18 PM
1/5

अदालतें

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की सैलरी, ग्रेच्युटी, पेंशन आदि सुप्रीम कोर्ट सैलरी एंड कंडीशन्स ऑफ सर्विस एक्ट, 1958 के तहत दिए जाते हैं। जबकि, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सैलरी हाईकोर्ट सैलरी एंड कंडीशन्स ऑफ सर्विस एक्ट, 1954 के तहत दिए जाते हैं।

2/5

CJI की सैलरी

भारत के मुख्य न्यायाधीश की सैलरी 2 लाख 80 हजार रुपये प्रतिमाह होती है। साथ ही 10 लाख रुपये का फर्निशिंग एलाउएंस, बेसिक सैलरी का 24 फीसदी एचआरए होता है और सम्प्चुअरी एलाउएंस 45 हजार रुपये प्रति माह होता है। 20 लाख रुपये ग्रेच्युटी होती है।

3/5

सुप्रीम कोर्ट के जज

एपेक्स कोर्ट के जजों को प्रति माह 2 लाख 50 हजार रुपये सैलरी के तौर पर मिलते हैं। साथ ही 8 लाख रुपये का फर्निशिंग एलाउएंस, बेसिक सैलरी का 24 फीसदी एचआरए और 34 हजार रुपये प्रति माह सम्प्चुअरी एलाउएंस होता है। रिटायरमेंट के बाद उन्हें 15 लाख रुपये प्रति वर्ष और डीए अलग से मिलता है। साथ ही ग्रेच्युटी 20 लाख रुपये की होती है।

4/5

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को भी 2 लाख 50 हजार रुपये सैलरी के तौर पर मिलते हैं। साथ ही 8 लाख रुपये का फर्निशिंग एलाउएंस, बेसिक सैलरी का 24 फीसदी एचआरए और 34 हजार रुपये प्रति माह सम्प्चुअरी एलाउएंस होता है। रिटायरमेंट के बाद उन्हें 15 लाख रुपये प्रति वर्ष और डीए अलग से मिलता है। साथ ही ग्रेच्युटी 20 लाख रुपये की होती है।

5/5

हाईकोर्ट के जज

उच्च न्यायालय के जजों की सैलरी 2 लाख 25 हजार रुपये प्रति माह होती है। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने 13 लाख 50 हजार रुपये प्रतिमाह और डीए अलग से मिलता है। उन्हें 20 लाख रुपये ग्रेच्युटी मिलती है। उन्हें फर्निशिंग एलाउएंस 6 लाख रुपये बेसिक सैलरी का 24 फीसदी एचआरए और 27 हजार रुपये प्रति माह सम्पचुअरी एलाउएंस मिलता है।