Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMohammad Sarfaraz Wins Third Place at Mr India Bodybuilding Championship in Patna

हरिहांस के लाल ने मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग में जीता खिताब

हरिहांस के मोहम्मद सरफराज ने पटना में आयोजित मिस्टर इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया। 12 जनवरी को हुए इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के बॉडीबिल्डर्स ने हिस्सा लिया। सरफराज...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 18 Jan 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on

हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के हरिहांस निवासी मोहम्मद सरफराज को पटना में आयोजित मिस्टर इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया। बिहार के पटना में 12 जनवरी को इंटर बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन (आईबीएएफ) द्वारा मिस्टर इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जिसमें इंडिया के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों की संख्या में बॉडीबिल्डर अपनी किस्मत आजमाने के लिए उपस्थित हुए थे। वहीं हुसैनगंज प्रखंड के हरिहांस निवासी मोहम्मद सरफराज उर्फ राजा बाबू भी हिस्सा लेने पहुंचे थे। कंपटीशन में आए सभी बॉडीबिल्डर्स ने अपना प्रदर्शन दिखाया । मुहम्मद सरफराज ने भी अपनी बेहतरीन फिजिक का प्रदर्शन कर दर्शकों एवं आयोजकों की खूब वाहवाही लूटी। अंत में मिस्टर इंडिया चैंपियनशिप प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा हुई जिसमें मो० सरफराज ने अपने बेहतरीन फिजिक की बदौलत तीसरा रैंक हासिल किया। आयोजकों द्वारा उन्हें मेडल, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं कैश प्राइज के साथ साथ अन्य उपहार दिए गए। हरिहांस गांव में उनकी उपलब्धि को देखकर उनके दोस्त एवं ग्रामीण खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मो. सरफराज ने बताया कि उन्हें बचपन से बॉडीबिल्डर बनने का शौक है, वो अपनी जीत का श्रेय अपने माता पिता एवं अपने जीम ट्रेनर के साथ फैजान नईम को देते हैं, जिन्होंने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें