Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsUnity Cup Cricket Tournament Siwan Triumphs Over Maharajganj

सीवान टीम महाराजगंज को 40 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची

बड़हरिया के रघुनाथ सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में एकता कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। उद्घाटन मैच में सीवान ने महराजगंज को 40 रन से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। मुख्य अतिथि डॉ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 18 Jan 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on

बड़हरिया। प्रखंड के कालाडुमरा स्थित रघुनाथ सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में एकता कप क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मैच का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच सीवान बनाम महराजगंज के बीच खेला गया। इसमें महराजगंज के टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीवान की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 162 रन का स्कोर खड़ा किया। दूसरी पारी में खेलने उतरी महराजगंज की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 122 रन ही बना पाई। इस तरह सीवान की टीम 40 रन से मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। उदघाटन समाजसेवी सह बड़हरिया विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ अशरफ अली, चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रभात कुमार, डॉ सुनीता चौधरी, संजीव कुमार, मुखियापति मो इम्तेयाज अंसारी, ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच को शुरू किया। मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली ने कहा खेल युवा का जीने का एक बेहतर कला है, जो आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों के अंदर प्रतिभा छिपी हुई है, जिसको उभारने में मदद करता है। आयोजन में अर्जुन यादव, मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र यादवनितेश यादव, अजय गिरि, अनूप गिरि,वकील अंसारी, संदीप कुमार, संतोष सिंह,कमलेश्वर कुमार,राकेश यादव, शेरा भाई थे। अंपायर में लोकेश यादव,राकेश यादव थे। आयोजनकर्ता अर्जुन यादव ने कहा कि इस टूर्नामेंट में जो टीम बेहतर करेगी, उसको आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें