Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAzaad Box Office Collection Day 2 Ajay and Amaan Devgn Movie First Day Business

Azaad Box Office: आजाद को बढ़ानी होगी अपनी रफ्तार, पहले दिन इतना रहा कुल कलेक्शन

  • Azaad Box Office Collection: अजय देवगन और अमान देवगन की फिल्म 'आजाद' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन काफी कम रहा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 01:27 PM
share Share
Follow Us on

Azaad Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और अमान देवगन की फिल्म 'आजाद' को बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत मिली है। सिर्फ हिंदी वर्जन में रिलीज की गई इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 1 करोड़ 50 लाख रुपये के लगभग रहा है। अजय देवगन के भान्जे अमान देवगन की यह डेब्यू फिल्म है और प्रमोशन पर काफी काम किया गया था। ट्रेलर और टीजर को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे लेकिन वो क्रेज बॉक्स ऑफिस नंबर्स में ट्रांसलेट होता नहीं दिखा है। हालांकि क्रिटिक्स ने फिल्म को काफी सराहा है और इसकी IMDb रेटिंग भी काफी अच्छी रही है।

क्या है कहानी और कितनी है रेटिंग?

फिल्म को IMDb पर 6.5 रेटिंग मिली है अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी इंसान और जानवर की दोस्ती की दास्तां सुनाती है। साल 1920 के दशक में बुनी गई यह कहानी एक जवान लड़के की है जिसकी एक घोड़े से कमाल की दोस्ती हो जाती है। फिल्म की कहानी आजाद होने की लड़ाई की तरफ बढ़ती है तो इसमें ढेर सारा रोमांच और एक्शन देखने को मिलता है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो अजय देवगन और अमान देवगन के अलावा डायना पेंटी, मोहित मलिक, पीयुष मिश्रा और राशा थडानी ने अहम किरदार निभाए हैं।

बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से टक्कर

फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' के साथ है। दोनों ही फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं और एक तरफ जहां कंगना की फिल्म को लेकर काफी वक्त से बज बना हुआ था, वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन की इस फिल्म ने भी ठीक-ठाक ऑडियंस लूटी है। कंगना रनौत की फिल्म के अलावा इस वक्त सिनेमाघरों में साउथ के सुपरस्टार एक्टर राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' भी बनी हुई है। इसके अलावा सोनू सूद की फतेह और एनिमेटेड फिल्म मुफासा से भी अजय देगवन की इस फिल्म को मोर्चा लेना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें