मां ने ही बेटे पर पिता के हत्या की कराई प्राथमिकी
बिहारी बुजुर्ग गांव में एक बेटे ने अपने वृद्ध पिता जयश्री राम की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद मृतक की पत्नी ने अपने बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी...
गुठनी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बिहारी बुजुर्ग गांव में रिश्तों को तार तार करते हुए जहां इकलौते बेटे ने ही अपने वृद्ध पिता जयश्री राम (65) वर्ष की लाठी से पीट पीट कर हत्या कर दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित लालाबाबू राम (27) बर्ष को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद मृतक की पत्नी प्रभावती देवी ने अपने इकलौते बेटे लालाबाबू राम को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने अपने आवेदन में कहा कि वह अपने पति के साथ अलाव ताप रही थी। तभी उसका इकलौता बेटा लालबाबू राम भी बाहर से घूम कर आ गया। जिसको खाने के लिए मैं भुजा लाकर दिया। इतने में किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। जिस पर लाल बाबुराम (27) वर्ष ने जलते अलाव को अपने पिता के शरीर पर फेंक दिया। हालांकि, वह किसी तरह जान बचाकर भागना चाहा, लेकिन बेटे ने अपने वृद्ध पिता को लाठी से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। जिसको लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हम लोग पहुंचे। जहां उसकी हालत देखकर डॉक्टर ने रेफर कर दिया। उसकी मां का कहना था की देर रात होने की वजह से वह अस्पताल से घर लेकर लौट आई। जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि सूचना मिलने के बाद ही आरोपित लाल बाबूराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या में प्रयुक्त लाठी को मौके से बरामद कर सुरक्षित कर लिया गया है। पीड़ित प्रभावती देवी के लिखित आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है। बेटियां ही आखिरी समय में बनीं माता - पिता का सहारा आखिरी समय में मां बाप का सहारा बनी पांच बेटियों पर समाज फक्र महसूस कर रहा है। हो भी क्यों ना, पांचो बेटियां सूचना मिलने के बाद जहां घायल पिता को देखने पहुंची। वहीं उसकी मौत के बाद भी मां पर साया की तरह सहारा बनकर खड़ी है। हालांकि पांचों बेटियों की पारिवारिक हालत भी बहुत अच्छी नहीं है। लेकिन वह करें भी तो क्या, अपनी मां को वे अकेले नहीं छोड़ना चाहती। प्राथमिकी दर्ज करने आई रामवती और कलावती देवी ने थानाअध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मियों से कहा कि साहब हम अपनी मां को अकेले कैसे छोड़ सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।