प्रयागराज का महाकुंभ मेला लोहड़ी के दिन यानी 13 जनवरी से शुरू हो गया है। ये 26 फरवरी तक चलने वाला है, कहा जा रहा है कि मेले में दुनियाभर से 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। ऐसे में अगर आप भी इस मेले में जा रहे हैं तो कुछ ट्रैवल टिप्स के साथ ये जानें कि आखिर आपको अपने बैग में किन चीजों को पैक करना चाहिए।
महाकुंभ मेला एक धार्मिक उत्सव है, ऐसे में कम्फर्टेबल और मौसम के मुताबिक कपड़ों को रखें। इन दिनों ठंड का मौसम है हो सकता है कि दिन के समय धूप आने के बाद ठंड न लगे लेकिन सुबह और शाम की ठंड से बचने के लिए शॉल और जैकेट रखें।
स्टाइलिश दिखना सभी को अच्छा लगता है, लेकिन महाकुंभ मेले में बहुत भीड़ होने वाली है ऐसे में आरामदायक जूते बहुत जरूरी है। क्योंकि मेले में आपको लंबी दूरी तक चलना होगा। ऐसे में दर्द जैसी समस्या से बचने के लिए आरामदायक जूते पहनें।
महाकुंभ मेले में करोड़ो लोग आने वाले हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने ट्यूरिस्टों के लिए कई नियम बनाए हैं। इसलिए मेले में शामिल होने से पहले अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आइडेंटी कार्ड, आधार कार्ड, रिजर्वेशन इंफॉर्मेशन रखें।
महाकुंभ मेले में जा रहे हैं तो अपने साथ आप सिर्फ जरूरत की चीजें लेकर जाएं। अपने बैग में या फिर अपने साथ कोई भी महंगी चीज रखने से बचें। क्योंकि मेले में भीड़ ज्यादा होने वाली है और आपकी जरा सी लापरवाही से आपका नुकसान हो सकता है।
महाकुंभ मेले में जाते समय आपको ओवर पैकिंग से बचना चाहिए। क्योंकि व्यवस्था बनाने के लिए कई बार रोड बंद कर दिए जाते हैं। ऐसे में हो सकता है कि आपके ठहरने की जगह दूर हो और आपको वहां तक पहुंचने के लिए पैदल जाना पड़े। ऐसे में सिर्फ जरूरत की चीजों को ही रखें।
वैसे तो मेले की व्यवस्था खूब अच्छी की गई है, लेकिन भीड़ में कई बार आपको मुश्किल हो सकती है। ऐसे में खाने पीने का कुछ सामान बैग में पैक करके लेकर जाएं। ताकी जब रेस्तरां पर भीड़ हो और आपको तेज भूख लगी हो तो आप अपने द्वारा लाए गए स्नैक्स खा सकें।
कहा जा रहा है कि इस साल का महाकुंभ मेला खास है क्योंकि 144 साल बाद ऐसा संयोग बना है। ऐसे में हर कोई इस मेले का हिस्सा बनना चाहता है। ऐसे में आप इस मेले में जाने का सोच रहे हैं तो तभी जाएं जब आपके पास जाने-आने की कंफर्म टिकट और ठहरने की भी बुकिंग हो।