स्वास्थ्य प्रबंधक और प्रसव प्रभारीको किया निलंबित
सीवान के आंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो स्वास्थ्य कर्मियों को विभागीय कार्रवाई में निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि प्रसव कक्ष में दवाएं नहीं मिलीं और उपकरणों का रखरखाव सही नहीं था। जिला...
सीवान, निज प्रतिनिधि। आंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद कुमार राय व प्रसव प्रभारी कक्ष माधुरी कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि जिला पदाधिकारी की जांच के दौरान प्रसव कक्ष में तिथिवाद दवाएं नहीं मिली थी साथ ही उपकरणों का भी रखरखाव सही ढंग से नहीं किया गया था। निरीक्षण में उपलब्ध उपकरणों में गंदगी पायी गयी थी। इसके बाद डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था। वहीं, शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय से जारी अलग-अलग पत्रों में दोनों स्वास्थ्य कर्मियों के निलंबन की बात कही गयी है। इस तरह के कार्रवाई के बाद विभाग के अन्य कर्मियों में हड़कंप मचा है और सभी अपना-अपना काम सही ढ़ंग से संपादन में जुट गए हैं। गौरतलब है कि 16 जनवरी को आंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने जिला पदाधिकारी पहुंचे थे। स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रखंड हेल्थ मैनेजर को निलंबित करने का दिया आदेश था साथ ही स्वास्थ्य केंद्र से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित डॉ. प्रेमलता रानी व डॉ. अमितेश कुमार से सिविल सर्जन को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।