Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTragic Accident Young Man Killed by Unknown Vehicle in Siwan

एनएच पर वाहन से कुचलकर बाइक सवार मजदूर की गई जान

सीवान के पचरुखी क्षेत्र में एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक राजन साह, बड़हरिया के रोहड़ा गांव का निवासी था। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 18 Jan 2025 01:24 PM
share Share
Follow Us on

पचरुखी, एक संवाददाता। सीवान-बसन्तपुर मुख्यमार्ग पर सहायक सराय थाने के बैसाखी बाजार के समीप गुरुवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृत युवक बड़हरिया थाना के रोहड़ा गांव निवासी छोटन साह का पुत्र राजन साह था। घटना कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम राजन साह पचरुखी थाने के कोदई गांव स्थित अपने ससुराल जा रहा था। इसी बीच बैसाखी बाजार के समीप तेज गति अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल डाला। जिससे बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में शामिल वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। इधर घटना कि सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, और आवश्यक कागजी कारवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस दुर्घटना में शामिल वाहन की तलास एवं चालक की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है। अज्ञात वाहन ने ससुराल जा रहे युवक की मौत से पसरा मामतम बड़हरिया। थाना क्षेत्र के रोहड़ा गांव के एक युवक को सीवान से पटना जाने वाली बाईपास मुख्यमार्ग के बैसाखी मोड़ के समीप एक वाहन ने कुचलने से मौत के बा गांव में मातम पसरा है। । राजन कुमार बड़हरिया थाना क्षेत्र के रोहड़ा गांव से अपने ससुराल महराजगंज जाने के लिए बाइक से निकला था। सीवान से पटना जाने वाली बाइपास सड़क से जा रहा था, तभी सराय ओपी थाना क्षेत्र के बैसाखी के पास एक वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई। वही चालक गाड़ी लेकर फरार होने में सफल हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी की कर रही है पहचान सड़क हादसे में राजन के मौत के बाद पुलिस सड़क के किनारे दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी की पहचान कर रही है। बता दें को राजन चार भाई में तीसरे स्थान पर है जिसका बड़ा भाई उमेश साह, रमेश प्रसाद साह, मृतक राजन साह, रंजन साह है। राजन मजदूरी कर परिवार का भरण - पोषण करता था। जैसे ही राजन का शव पोस्टमार्टम के बाद रोहड़ा गांव पहुंचा। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों के चीत्कार से सबकी आंखे नम हो जा रही थीं। परिजन सहित मां शैला देवी, पत्नी सुजाता देवी, भाई और तीन पुत्री जिसमें रानी, सिवानी और परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। मुखिया प्रत्याशी राकेश साह, हृदया साह चंदेश्वर साह, मुकेश साह, सुभाष सिंह, राजेश्वर सिंह, कृष्णा सिंह, चंद्रिका साह ने बताया कि काफी गरीब परिवार है। दैनिक मजदूरी से परिजन का भरण - पोषण होता था। परिवार इकलौता कमाऊ सदस्य था। सरकार से उचित मुआवजा के मांग सहित सामाजिक लोगों ने उचित मुआवजे की मांग की। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक चार भाई में तीन नंबर पर था। जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें