Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsResidential Beekeeping Training Begins in Bihar for Youth Empowerment

जिले के युवक- युवतियों को मधुमक्खी पालन के गुर सीखाए गए

भगवानपुर हाट में कृषि विज्ञान केन्द्र में छह दिवसीय मधुमक्खी पालन का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। यह बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग और कौशल विकास मिशन के तहत आयोजित किया गया है। युवाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 18 Jan 2025 01:23 PM
share Share
Follow Us on

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्र में शुक्रवार को छह दिवसीय मधुमक्खी पालन का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग, बिहार कौशल विकास मिशन व आरपीएल के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसका उद्घाटन केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र प्रसाद, अतिथि तकनीकी पदाधिकारी आर एस सहाय, कृषि वैज्ञानिक व प्रशिक्षुओं ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण लेने वाले युवक-युवतियों को मधुमक्खी पालन के महत्व, इससे संबंधित तकनीकियों पर व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक गुर सीखाए जाएंगे। ट्रेनिंग लेकर युवा स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। केन्द्र के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र प्रसाद ने कहा कि प्रशिक्षुओं को पूर्वार्जित ज्ञान प्रमाणन(आरपीएल) के तहत प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस ट्रेनिंग में पटना, सारण व सीवान जिले के तीस युवा - युवतियां भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा मधुमक्खी पालन कर रोजगार शुरू कर सकते हैं। इससे आमदनी प्राप्त कर अपना, अपने परिवार व देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं। मंच संचालन कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर छेत्री ने किया। मौके पर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा से आए तकनीकी। पदाधिकारी आर एस सहाय, ट्रेनर सरिता कुमारी, मृदा विशेषज्ञ डॉ. कन्हैया लाल, प्रशिक्षु सना खातून, शाहीना नूर, सचिन कुमार, रूबी कुमारा, ज्योति कुमारी, शशिभूषण शर्मा, मुकेश कुमार, रागिनी कुमारी, अविनाश कुमार, नीरज कुमार, जीतन अमान, सानिया खातून, अंजू कुमारी, ऋचा कुमारी व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें