Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDrug Inspector Investigates Disposal of Medicines in Mustard Fields - 22 Types Examined

पीएचसी में जप्त दवाइयों का ड्रग इंस्पेक्टर ने की जांच

फॉलोअप कार्रवाई की उम्मीद गुठनी, एक संवाददाता। नगर पंचायत स्थित योगियाडीह गांव के समीप 14 जनवरी को सरसों की खेत में फेंकी गई सरकारी दवाइयां मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद सिविल सर्जन ने इस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 18 Jan 2025 01:24 PM
share Share
Follow Us on

फॉलोअप सीएस को जांच का रिपोर्ट देने का ड्रग इंस्पेक्टर ने कही बात जांच में 22 तरह की दवाइयों की हुई थी जांच, ग्रामीणों को कार्रवाई की उम्मीद गुठनी, एक संवाददाता। नगर पंचायत स्थित योगियाडीह गांव के समीप 14 जनवरी को सरसों की खेत में फेंकी गई सरकारी दवाइयां मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद सिविल सर्जन ने इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर को जांच करने का निर्देश दिया था। वही पीएचसी प्रभारी को मौके से जाकर सभी दवाइयों को जप्त करने का भी निर्देश दिया। इसके बाद पीएचसी से पहुंची मेडिकल टीम ने विभागीय नियमों के तहत फेंकी गई दवाइयों को जप्त किया। सिविल सर्जन के निर्देशानुसार, अलग कमरे में रखा गया, जहां जिले से पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर दयानन्द कुमार के निगरानी में जांच किया गया। उन्होंने करीब 22 तरह की जब्त दवाइयों का सैंपल, एक्सपायरी डेट, बैच नंबर, डब्बे की क्वाल्टी, रैपर की जांच की। उन्होंने बताया कि इसकी जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंप दी जाएगी। हालांकि, जांच में क्या गड़बड़ी मिली। इसके बारे में उन्होंने बताने से इनकार कर दिया। पीएचसी प्रभारी डॉ शब्बीर अख्तर ने बताया कि सीएस के निर्देश के बाद जब्त दवाइयों की जांच हुई है। जांच रिपोर्ट पर सिविल सर्जन को निर्णय लेना है। हम उनके आने वाले निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। स्वास्थ विभाग की लापरवाही पर खड़े हो रहे हैं कई सवाल पीएचसी में आए दिन स्वास्थ कर्मियों से झड़प, अस्पताल में हंगामा, प्रसूता की मौत, इलाज के दौरान हंगामा आम बात हो गई है। बावजूद स्वास्थ विभाग के आला अधिकारी जहां इन सब मामलों में चुप्पी साधे रहते हैं। उनसे खेतों में फेंके गए लाखों की कीमत की दवाइयों में कारवाई की उम्मीद करना बेकार है। पीएचसी में कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं दुकानदारों ने सुविधा देने की मांग की। क्या कहते है चिकित्सा प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ शब्बीर अख्तर ने कहा है कि हमने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल सर्जन के आदेश के बाद फेंकी गई दावों को इकट्ठा कर अस्पताल मंगवा लिया गया है। मामले की जांच चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें