जयंती पर याद किए गए समाजवाद के पुरोधा व सहकारिता के स्तंभ उमाशंकर
महाराजगंज में अनुग्रह नारायण उमाशंकर सिंह महिला महाविद्यालय परिसर में समाजवादी नेता उमाशंकर सिंह की 85वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता खोभारी सिंह ने की। मुख्य अतिथि जितेंद्र...
महाराजगंज संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के अनुग्रह नारायण उमाशंकर सिंह महिला महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को समाजवाद के पुरोधा, सहकारिता के स्तंभ शिक्षा जगत के मालवीय पूर्व सांसद उमाशंकर सिंह की 85 वी जयंती भूमिदाता सह संस्थापक खोभारी सिंह की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाई गई। शुरुआत मुख्य अतिथि कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र स्वामी, विशिष्ट अतिथि खोभारी सिंह, पूर्व मुखिया वीरेंद्र सिंह, बच्चा सिंह, टुनटुन मिश्रा, धड़ाका सिंह, दिलीप सिंह, प्रभारी प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार वर्मा, प्रो डॉ. शंभू सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। प्रो. जितेंद्र स्वामी ने कहा कि ने कहा कि उमांशकर बाबू को लोग नेताजी कहते थे। वे सहकारिता आंदोलन के स्तम्भ थे। शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में उनका योगदान एक मिसाल है। उनकी सोच थी की क्षेत्र का कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहें। विधायक व सांसद रहते उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्य किया। जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है। अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रो मनोज कुमार वर्मा, प्रो दिनेश्वर सिंह, प्रो डॉ. शंभू सिंह, प्रो प्रमित सिंह, प्रो विजय कुमार गुप्ता, प्रो अवधेश सिंह, प्रो सुलेखा कुमारी, प्रो सुनील महतो, विकास कुमार सिंह, कौशलेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, शिवजी सिंह, अनिल सिंह, तारकेश्वर सिंह, सुमन कुमारी, इंदु कुमारी, शंभु कुमार, राजदेव चौधरी, आशीष सिंह, विजय सिंह व संजय सिंह थे। विधायक रहने का कीर्तिमान स्थापित किया जननायक उमाशंकर सिंह के नाम महाराजगंज में सबसे अधिक बार विधायक रहने का कीर्तिमान है। उन्होंने 1977 से लगातार महाराजगंज का नेतृत्व किया। जबकि 2009 में वे महाराजगंज के सांसद भी रहे। महाराजगंज के वे ऐसे पहले नेता हैं, जो विधायक व सांसद दोनों रहे। विकास पुरुष उमाशंकर बाबू ने प्राथमिक स्कूल, हाई स्कूल, महाविद्यालय, अस्पताल के साथ इंडोर स्टेडियम बनवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।