व्यवसाय में होने वाली समस्याओं पर किया विचार
Moradabad News - क्षेत्र के गांव ढकिया नरु स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क पर अधिवक्ता एकता मंच का कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

क्षेत्र के गांव ढकिया नरु स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क पर अधिवक्ता एकता मंच का कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां उन्होंने विधि व्यवसाय में होने वाली समस्याओं पर विचार किया। इसके अलावा होली और ईद मिलन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। एकता मंच की बैठक में तय किया गया कि संगठन का विस्तार करके साथ ठाकुरद्वारा, बिलारी आदि के अलावा अन्य जिलों में भी संगठन के पदाधिकारी बनाकर उन्हें जोड़ा जाएगा। इस बीच अधिवक्ताओं की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। कहा कि किसी भी अधिवक्ता का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अध्यक्ष चौधरी लखन वीर सिंह ने सभी अधिवक्ताओं को होली और ईद की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सतीश पाल सिंह, राजेश कुमार, आशीष भटनागर, विनोद गुप्ता, नरेश सक्सेना, जसपाल सिंह आदि अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे। बैठक में राजेश कुमार, राजू गुप्ता, आदेश सक्सेना, शोभित गुप्ता, कोमिल शर्मा आदि रहे। अध्यक्षता चौधरी लखन वीर सिंह और संचालन राजू गुप्ता एडवोकेट ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।