चोरी की स्कूटी, चार बम के साथ युवक गिरफ्तार
Pratapgarh-kunda News - मानिकपुर में एक व्यक्ति की स्कूटी उसकी फर्नीचर दुकान से चोरी हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी रंजीत सरोज को गिरफ्तार किया, जिसके पास से चोरी की गई स्कूटी और चार देसी बम बरामद हुए।...
मानिकपुर। मानिकपुर थाना क्षेत्र के खानकाह निवासी की स्कूटी उसके फर्नीचर की दुकान से चोरी हो गई थी, घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद थी। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। सोमवार को दरोगा मो.नदीम खान पुलिस टीम के साथ गस्त पर थे। सूचना पर बिटियन मेला जाने वाले कच्चे रास्ते से युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी गई स्कूटी और चार देसी बम बरामद किया। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए रंजीत सरोज उर्फ छंगू निवासी अठइसा महेशगंज के खिलाफ पहले से ही सात मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।