अच्छी बाल फिल्मों से बच्चों में होग नैतिकता का विकास-ब्रजेश पाठक
Lucknow News - सीएमएस में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव की शुरुआत ईरान की फिल्म 'अनाहिता' से हुई। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने महोत्सव का उद्घाटन किया, जिसमें 3,500 छात्र, शिक्षक और अभिभावक शामिल हुए।...

-सीएमएस में बाल फिल्म महोत्सव का आगाज, 102 देशों की 400 बाल फिल्मों का होगा प्रदर्शन -फिल्म कलाकार देव जोशी, अनाहिता भूषण एवं तान्या शर्मा ने बढ़ाई फिल्मोत्सव की रौनक
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
सीएमएस के फिल्म्स डिवीजन की ओर से सात दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आईसीएफएफ) का सोमवार को ईरान की बाल फिल्म ‘अनाहिता से आगाज हुआ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएमएस कानपुर रोड के सभागार में बाल फिल्म महोत्सव का उदघाटन किया। डिप्टी सीएम ने बाल फिल्मोत्सव के फेस्टिवल लोगो एवं पोस्टर का अनावरण किया। विभिन्न विद्यालयों के 3,500 छात्र, शिक्षक और अभिभावकों ने उपस्थिति दर्ज करायी। बाल फिल्मोत्सव 7 से 13 अप्रैल तक चलेगा। इसका उद्देश्य भावी पीढ़ी का चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास करना है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बच्चों के चारित्रिक व नैतिक विकास के लिए फिल्म जैसे सशक्त माध्यम का उपयोग सीएमएस की एक अनूठी पहल है। बाल फिल्मोत्सव में कई देशों की दिखायी जाने वाली अच्छी बाल फिल्मों से बच्चों में नैतिकता का विकास होगा। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने कहा कि देश में सिर्फ सीएमएस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करता है। बच्चों के लिए बनाई गई चारित्रिक गुणों से परिपूर्ण बाल फिल्में निःशुल्क दिखायी जाती हैं। सीएमएस संस्थापिका डॉ. भारती गांधी ने किशोरों व युवाओं को अच्छी शिक्षात्मक बाल फिल्में देखने के लिये प्रेरित किया। समारोह में फिल्म अभिनेता देव जोशी, अभिनेत्री अनाहिता भूषण एवं मिस यूनिवर्स उप्र तान्या शर्मा ने उपस्थिति से समारोह की गरिमा में चार-चांद लगा दिये।
दिन में दो शो चलेंगे
दावूद नजफजादेह द्वारा निर्देशित ईरान की बाल फिल्म अनाहिता से फिल्म महोत्सव शुरू हुआ। इसके बाद श्री सुहास की निर्देशित भारतीय बाल फिल्म ‘परीक्षा के अलावा आज ग्रो-अप, माई डैड इज द क्लाउड, पहचान, बापू के साथ, मार्गदर्शक, इण्डिया शाइनिंग, स्मार्ट गुड थिंग्स, विरासत, देअर इज नो वन हियर समेत कई फिल्में दिखायी गईं। बाल फिल्मों का प्रदर्शन के लिये सीएमएस कानपुर रोड के मेन आडिटोरियम के अलावा सात मिनी ऑडिटोरियम में किया गया। विदेशी बाल फिल्मों का हिन्दी व अंग्रेजी रूपान्तरण भी दिखाया गया। बाल फिल्मोत्सव में 102 देशों की करीब 400 बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जा जाएंगी। फिल्म फेस्टिवल में पहला शो सुबह 9.00 बजे से और दूसरा शो दोपहर 12.00 बजे से शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।