निरोग रहने के लिए नियमित जीवन शैली अपनाएं
Gangapar News - बाबूगंज। भारद्वाज गुरुकुलम रुदापुर में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर छात्रों ने एक गोष्ठी का आयोजन

भारद्वाज गुरुकुलम रुदापुर में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर छात्रों ने एक गोष्ठी का आयोजन सोमवार को किया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रबंधक विनय उपाध्याय ने कहा कि जब तरह-तरह की संक्रामक बीमारियां पैदा हुई हुई जैसे हैजा, प्लेग, चेचक, बुखार आदि अनेक प्रकार की बीमारियों से मृत्यु दर बढ़ गई। उस समय विश्व की चिंता बढ़ गई ऐसी स्थिति में स्वस्थ रहने के लिए जागरूक कर नए दृष्टिकोण को अपनाने की आवश्यकता महसूस हुई। जो बाद में दुनिया भर में विश्व स्वास्थ्य संगठन का रूप ली। बताया कि नियमित दिनचर्या अपना कर हम व्याधियों से दूर रह सकते हैं। गुरुजनों ने बच्चों की जागरूकता की सराहना करते हुए योग करने की सलाह दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।