बच्चों को नामांकन के लिए निकाला गया प्रभात फेरी
राज्य सरकार ग्रामीण बच्चों को विद्यालय में नामांकित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है। इसके बावजूद, कई बच्चे विद्यालय से बाहर हैं। सोमवार को मध्य विद्यालय मदसारी के शिक्षकों और बच्चों ने जागरूकता के...

ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों शत प्रतिशत विद्यालय में नामांकित हो इसके लिए राज्य सरकार मध्यान भोजन, पोषक योजना आदि कई तरह की योजना चला रही हैं। इसके बाद भी बच्चें काफी संख्या में बच्चे विद्यालय से बाहर रह जा रहे हैं। इसको लेकर सोमवार को मध्य विद्यालय मदसारी के बच्चों और शिक्षकों ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र मदसारी, मूडकटा, टियरपर आदि गांव में प्रभात फेरी निकाल कर बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर नामांकन के लिए प्रेरित किया गया। इस संबंध प्रधानाध्यापक संतन राम शिक्षक मिथिलेश कुमार ने बताया कि बच्चों को नामांकन के लिए 15 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए विद्यालय के पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी कर बच्चों और उनके अभिभावकों को जागरूक करने के लिए सोमवार को प्रभात फेरी निकाला गया। मौके पर शिक्षक राजू गुप्ता, मिथिलेश कुमार, मीरा कुमारी, रेणु कुमारी सरोज कुमारी, शगुफ्ता मासमीन ,अंजली गुप्ता, श्यामबुज कुमार, ज्योति कुमारी आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।