Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsCelebration of Ram Navami with Sundarkand Recitation and Bhajan Evening in Meerut

श्रीराम के आदर्शों को अपनाएं: निकिता शर्मा

Muzaffar-nagar News - मेरठ रोड स्थित तहसील सदर के शिव मंदिर पर श्रीराम नवमी के अवसर पर सुंदरकांड का पाठ, भजन संध्या और भंडारे का आयोजन किया गया। एसडीएम निकिता शर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। शिव मंदिर के पुजारी पंडित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 7 April 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
श्रीराम के आदर्शों को अपनाएं: निकिता शर्मा

मेरठ रोड स्थित तहसील सदर के प्रांगण में स्थित शिव मंदिर पर श्रीराम नवमी के अवसर पर सुंदरकांड का पाठ व भजन संध्या तथा भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीएम सदर निकिता शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार सदर राधेश्याम गोंड ने किया। एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हम सबके पूज्यनीय और आदर्श हैं। स्थिति कैसी भी हो श्री राम का नाम ही स्मरण कर हम इस भवसागर को पार कर सकते हैं। सुंदरकांड भजन संध्या में समस्त पूजन पाठ व धार्मिक क्रियाएं शिव मंदिर के पुजारी पंडित द्वारका प्रसाद व पंडित संजय कुमार ने संपन्न कराई। हरि नाम संकीर्तन मंडल गांधी कॉलोनी के सदस्यों ने सुंदरकांड पाठ के साथ श्री राम की महिमा का गुणगान भी किया। कार्यक्रम में तहसील बार संघ के अध्यक्ष हाजी कमरूजमा एड., सचिव हेमंत अरोरा एड., स्टांप संगठन के अध्यक्ष तेजेंद्र कंबोज, सचिव नूर मोहम्मद, अशोक त्यागी, जितेंद्र गर्ग आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें