बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित के बारे में वैसे तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनके परिवार के बारे में लोगों को जानकारी नहीं है। यही कारण है कि आज हम आपको उनके परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं।
माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता का निधन हो गया है। एक बार माधुरी ने इंटरव्यू में कहा था कि मेरी मां मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं। उन्होंने मुझे जो सबक सिखाया था वह मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार था।
माधुरी दीक्षित के पिता शंकर दीक्षित का साल 2013 में निधन हो गया था। माधुरी के पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन माधुरी एक्ट्रेस बन गईं। इस कारण माधुरी ने अपने पिता की मर्जी से डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की थी।
माधुरी दीक्षित की दो बड़ी बहनें हैं। दोनों बहन, भारती और रूपा, ट्रेंड कथक डांसर हैं। दोनों अपनी लाइफ में सेटल हो चुकी हैं और लाइमलाइट से दूर रहती हैं।
माधुरी के भाई का नाम अजीत दीक्षित है। इंटरव्यू के दौरान माधुरी ने खुलासा किया था कि उनके पति श्रीराम नेने और उनका भाई अजीत दोस्त हैं। अजीत ने ही उनकी और श्रीराम नेने की मुलाकात करवाई थी।
माधुरी ने 1999 में लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया के कार्डियोवेस्कुलर सर्जन श्रीराम माधव नेने से शादी की थी। माधुरी और नेने की शादी में बॉलीवुड के वेटरन एक्टर दिलीप कुमार- उनकी पत्नी सायरा बानो, श्रीदेवी- उनके पति बोनी कपूर, अमरीश पुरी, प्रेम चोपड़ा, नम्रता शिरोड़कर और मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन सहित कई सेलेब्स ने शिरकत की थी।
माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने दो बेटों अरीन और रियान के पेरेंट्स हैं।