Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCharubeta Villagers Demand Halt to Ration Shop Division Amid Anger

सहकारी समिति की राशन दुकान के विभाजन पर रोक लगाने की मांग

चारूबेटा के ग्रामीणों ने तहसीलदार बृजेंद्र सजवाण को ज्ञापन सौंपकर सरकारी राशन की दुकान के विभाजन पर रोक लगाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के जनप्रतिनिधि ने दुकान का विभाजन धोखे से अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 6 March 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
सहकारी समिति की राशन दुकान के विभाजन पर रोक लगाने की मांग

खटीमा। चारूबेटा के ग्रामीणों ने तहसीलदार बृजेंद्र सजवाण को ज्ञापन सौंपकर दक्षिणी दीर्घाकार बहुउद्देशीय सहकारी समिति की राशन की दुकान के विभाजन पर रोक लगाने की मांग की। गुरुवार को तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम चारूबेटा में सरकारी राशन की दुकान है, जिसे हरीश सिंह राणा पुत्र स्वर्गीय नारायण सिंह राणा चला रहा है। यह सरकारी राशन की दुकान सहकारी समिति द्वारा संचालित की जा रही है। दुकान को पंचायत के जनप्रतिनिधि ने सरकारी राशन की दुकान का विभाजन कर अपने भाई की पत्नी के नाम पर धोखे से आवंटित करा लिया है। दुकान के विभाजन से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने सरकारी राशन की दुकान को पूर्व की तरह ही चलते रहने की मांग की है। यहां महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रेखा सोनकर, टीकालाल, लक्ष्मी, राजेश्वरी, विजय लक्ष्मी, रोशन, अशोक, तुलिया, संजू देवी, समशेरवती, कृष्णा देवी, कमलेश आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें