सहकारी समिति की राशन दुकान के विभाजन पर रोक लगाने की मांग
चारूबेटा के ग्रामीणों ने तहसीलदार बृजेंद्र सजवाण को ज्ञापन सौंपकर सरकारी राशन की दुकान के विभाजन पर रोक लगाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के जनप्रतिनिधि ने दुकान का विभाजन धोखे से अपने...

खटीमा। चारूबेटा के ग्रामीणों ने तहसीलदार बृजेंद्र सजवाण को ज्ञापन सौंपकर दक्षिणी दीर्घाकार बहुउद्देशीय सहकारी समिति की राशन की दुकान के विभाजन पर रोक लगाने की मांग की। गुरुवार को तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम चारूबेटा में सरकारी राशन की दुकान है, जिसे हरीश सिंह राणा पुत्र स्वर्गीय नारायण सिंह राणा चला रहा है। यह सरकारी राशन की दुकान सहकारी समिति द्वारा संचालित की जा रही है। दुकान को पंचायत के जनप्रतिनिधि ने सरकारी राशन की दुकान का विभाजन कर अपने भाई की पत्नी के नाम पर धोखे से आवंटित करा लिया है। दुकान के विभाजन से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने सरकारी राशन की दुकान को पूर्व की तरह ही चलते रहने की मांग की है। यहां महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रेखा सोनकर, टीकालाल, लक्ष्मी, राजेश्वरी, विजय लक्ष्मी, रोशन, अशोक, तुलिया, संजू देवी, समशेरवती, कृष्णा देवी, कमलेश आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।