खराब चापाकलों की मरम्मती को ले तैयार की गई विशेष प्लानिंग
जिलाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ नीरज कुमार राय ने खराब चापाकलों की मरम्मती की योजना बनाई। बैठक में विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों ने गांवों में चापाकलों की जांच की रिपोर्ट देने का निर्णय लिया। गर्मी से...

जिलाधिकारी के निर्देश पर खराब चापाकलों की मरम्मती कराने को लेकर गुरुवार को बीडीओ नीरज कुमार राय ने विकास मित्र व शिक्षा सेवकों के साथ बैठक की। इनसे गांव-टोले में खराब पड़े चापाकलों की जांच प्रतिविदन मांगी है। जिसकी सूची जिले को भेजी जाएगी फिर मरम्मती शुरू हो जाएगा। बीडीओ ने बताया कि गर्मी से पूर्व खराब चापाकलों को मरम्मती करा कर गांव-टोले के लोगों को पेयजल संकट से मुक्त किया जाएगा। इस गर्मी में किसी को पेयजल संकट से जुझने नहीं देने का लक्ष्य रखा गया है। तीन घंटे तक चली इस बैठक में गर्मी में किसी को पेयजल संकट से जुझने नहीं देने की विशेष प्लानिंग तैयार की जा रही है। इसके अलावा महादलित टोले में घर-घर शौचालय व्यवस्था की जांच किए जाने का निर्देश कर्मियों को दी है। बैठक में मो. नसीर खां, कार्यपालक सहायक रमन कुमार, भुपेन्द्र, मुकेश, सबनारायण, अरविंद, सत्यनाराण, गणेश रजक आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।