समाज में समानता लाने में सबका सहयोग जरूरी: डॉ ब्रजेश
रांची विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एनएसएस द्वारा भाषण, निबंध, स्लोगन, चित्रकला और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 32 विभागों और महाविद्यालयों के लगभग 495 एनएसएस...

रांची, वरीय संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), इकाई की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय स्तरीय भाषण, निबंध, स्लोगन, चित्रकला एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन आर्यभट्ट सभागार मोरहाबादी में गुरुवार को किया गया। अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि महिलाएं हमारे समाज की रीढ़ हैं और उनके अधिकारों और सशक्तीकरण के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा। समाज में समानता लाने में सबका सहयोग आवश्यक है। प्रतियोगिता में 32 विश्वविद्यालय विभाग एवं महाविद्यालयों के लगभग 495 एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।