जलेसर में खाद्य सुरक्षा टीम पहुंचते ही गिरे दुकानों के शटर, सेम्पल लेने का विरोध
Etah News - होली त्योहार पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जलेसर में मिलावटी सामान की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की। टीम के पहुंचते ही दुकानदार भाग गए और बाजार बंद हो गया। टीम ने विभिन्न दुकानों से नमूने लिए हैं और...

होली त्योहार पर मिलावटी सामान की बिक्री को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने गुरुवार को जलेसर में छापामार कार्रवाई की। खाद्य सुरक्षा विभाग टीम के पहुंचते ही नगर के मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया। खाद्य पदार्थ, मिष्ठान भंडार, खानेपीने का सामान बेचने वाली दुकानों के शटर गिराकर दुकानदार भाग गये। टीम ने हाथरस से आ रही गाड़ी में से दो नमूंने लेकर जांच को भेजे हैं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके त्रिपाठी ने बताया कि होली पर मिलावटी सामान की अधिक बिक्री होने, जनमानस के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने को लेकर छापामार कार्रवाई की गई है। खाद्य सुरक्षा विभाग टीम मोहल्ला छत्ता हॉस्पिटल के सामने पवन की दुकान डेली नीड स्टोर पर पहुंची। यहां व्यापारी एकत्रित हो गये। दुकानदार, व्यापारी नमूना लेने का विरोध करने लगे। व्यापारियों का कहना है हाथरस, आगरा में रंगीन कचरी खुलेआम बिक रही है। पहले उसे जाकर रोको। छोटे-छोटे दुकानदारों को परेशान न करें। व्यापारियों के विरोध के दौरान पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव वर्मा पहुंच गए। मामले को शांत किया। समझा-बुझाकर खाद्य विभाग की टीम को वापस भेजा। खाद्य सुरक्षा विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, जितेंद्र पाल सिंह, करतार सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष विशन वार्ष्णेय, कपिल देव वार्ष्णेय, गौरव वाष्र्णेय मौजूद रहे।
जलेसर से दो, निधौलीकलां से चार नमूंने लिये गये
खाद्य सुरक्षा विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को अभियान में छह नमूने लेने की कार्रवाईकी गई है। जलेसर में परवेज पुत्र कालीचरण से मिक्स्ड मिल्क नमूंना, हाथरस के गोपाल बाबू एंड संस से आपूर्ति किये जा रहे रंगीन कचरी के दो नमूंने, निधौलीकलां बाजार में जितेन्द्र उर्फ तुलाराम की दुकान से बेसन, रामेश्वर दयाल किराना स्टोर से सूजी, बाबा मिष्ठान भंडार से मावा का नमूना लिया गया। उन्होंने बताया कि जलेसर, निधौलीकलां से लिये गये सेम्पल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
गुरुवार को जलेसर में टीम के साथ पहुंचते ही हड़कंप मच गया, पूरा बाजार बंद हो गया। दो दिन पूर्व जीएसटी टीम कार्रवाई के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग टीम को देखकर दुकानदार, व्यापारी एकत्रित हो गये। जिनको मिलावटी सामान न बेचने के लिए कहा गया है।-केके त्रिपाठी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा विभाग, एटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।