Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsBhimeshwar Election Preparations Nomination Process Begins

व्यापार मंडल चुनाव में 10 दावेदारों ने लिया नामांकन पत्र

भीमताल में व्यापार मंडल के चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है। 17 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। अध्यक्ष और अन्य पदों के लिए नामांकन लिए जा रहे हैं। दावेदारों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 6 March 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
व्यापार मंडल चुनाव में 10 दावेदारों ने लिया नामांकन पत्र

भीमताल। भीमताल में व्यापार मंडल के 17 मार्च को होने वाले चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी रामपाल सिंह गंगोला ने बताया गुरुवार को 10 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व उप सचिव पद के लिए दो-दो नामांकन पत्र बिके। वहीं महामंत्री व महिला उपाध्यक्ष के लिए एक-एक नामांकन लिया गया। गंगोला ने बताया, शुक्रवार से नामांकन जमा होंगे और नौ मार्च को नाम वापसी होगी। वहीं नामांकन लेने के बाद से अध्यक्ष समेत अन्य पदों के दावेदारों में चुनाव के लिए सरगर्मियां बढ़ गई हैं। दावेदारों ने भीमताल, तल्लीताल, डाट, सात ताल, नौकुचियाताल समेत अन्य जगहों पर प्रचार शुरू कर दिया है। इस दौरान प्रवीण पटवाल, पूरन जोशी, भूपेंद्र कन्नौजिया, ज़ुबैर खान, मोहित पडियार, मनोज भट्ट, विनीत जोशी, सूरज मेहरा, गुंजन रौतेला, हिमांशु रौतेला, गिरधारी भगवाल, भास्कर भगवाल, आशा उप्रेती, आशा आर्य आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें