Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsLaborer Killed in Highway Accident Near Dariyapur Village

हाईवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार मजदूर की मौत

Bulandsehar News - हाईवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार मजदूर की मौतहाईवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार मजदूर की मौतहाईवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार मजदूर की मौतहाईवे पर

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 6 March 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
 हाईवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार मजदूर की मौत

कोतवाली देहात क्षेत्र में गांव दरियापुर के समीप हाईवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार मजदूर की मौत हो गई। मृतक अमरोहा का रहने वाला था, जो गांव दरियापुर में गाजर के खेत में मजदूरी कर रहा था। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में बुलंदशहर नगर क्षेत्र के मोहल्ला सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी शुभम शर्मा पुत्र राकेश शर्मा ने तहरीर देकर बताया कि गांव दरियापुर में उनका गाजर की खेती का काम चल रहा है। खेत में मजदूरी करने के लिए जिला अमरोहा से मजदूर आए हुए हैं, जो दरियापुर कृषि फार्म पर ही रहा करते हैं। पीड़ित के अनुसार बीती शाम वह बाइक से मजदूर कलुआ(48वर्ष) निवासी गांव सकरोली मिलक थाना हसनपुर(अमरोहा) के साथ राशन लेने के लिए बुलंदशहर जा रहा था। गांव दरियापुर के पास हाईवे पर पीछे से एक कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मजदूर कलुआ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने कलुआ को मृत घोषित कर दिया। उधर, हादसे के बाद कार का पीछा कर लोगों ने उसे पकड़ लिया, किंतु आरोपी चालक कार से उतरकर फरार हो गया। देहात पुलिस ने कार के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कार नंबर के आधार पर आरोपी चालक का पता लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें