सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट पद पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 8 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 241 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट ऑफिसर इन मेनस्ट्रीम (जनरल बैंकिंग) पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 30 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2025 तय की गई है।
राजस्थान के पशुपालन विभाग में पशुधन सहायक (लाइव स्टॉक असिस्टेंट के) की 2041 वैकेंसी निकली हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2025 से शुरू कर दी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर आवेदन का लिंक खोल दिया गया है। रिक्तियों में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1820 पद हैं और अनुसूचित क्षेत्र के 221 हैं। लाइव स्टॉक असिस्टेंट के लिए 1 मार्च 2025 तक फॉर्म भरे जाएंगे।
राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी, उत्तर प्रदेश ने 11335 पदों पर भर्ती निकाली है। वैकेंसी में कंप्यूटर असिस्टेंट, कॉर्डिनेटर, फैसिलिटेटर, एमटीएस जैसे पद हैं। यूपी एनआरआरएमएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार वेबसाइट www.nrrmsvacancy.in पर जाकर यूपी एनआरआरएमएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी, बिहार ने 7989 पदों पर भर्ती निकाली है। वैकेंसी में कंप्यूटर असिस्टेंट, कॉर्डिनेटर, फैसिलिटेटर, एमटीएस जैसे पद हैं। बिहार एनआरआरएमएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार वेबसाइट www.nrrmsvacancy.in पर जाकर बिहार एनआरआरएमएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।