Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Crime : Air hostess raped by local leader of political party in Mehrauli area accused arrested

दिल्ली के महरौली में घर में घुसकर एयर होस्टेस से दुष्कर्म, राजनीतिक दल का स्थानीय नेता गिरफ्तार

एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी खानपुर निवासी हरजीत यादव क्षेत्र के राजनीतिक दल के ब्लॉक अध्यक्ष है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Praveen Sharma नई दिल्ली | पीटीआई, Mon, 26 Sep 2022 10:38 PM
share Share
Follow Us on

दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में एक राजनीतिक दल के स्थानीय नेता द्वारा एक एयर होस्टेस के साथ उसके घर में कथित तौर पर बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी व्यक्ति पीड़िता का परिचित बताया गया है।

पुलिस ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी खानपुर निवासी हरजीत यादव क्षेत्र के राजनीतिक दल के ब्लॉक अध्यक्ष है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि रविवार को महरौली पुलिस स्टेशन में बलात्कार के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पीड़िता ने बताया कि हरजीत यादव, जिसे वह पिछले डेढ़ महीने से जानती थी, नशे की हालत में उसके घर आया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

डीसीपी ने बताया कि 30 वर्षीय पीड़ित महिला ने बाद में आरोपी को एक कमरे में बंद कर दिया और 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।

उन्होंने कहा कि, महिला के बयान के आधार पर इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 509 (शब्द, इशारा या किसी महिला के शील का अपमान करने का इरादा) और 377 (अप्राकृतिक कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डीसीपी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें