Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Shraddha Walker father Vikas Walkar died of a heart attack in Vasai

दिल्ली में टुकड़े-टुकड़े हुई श्रद्धा वाकर के पिता का निधन, करते रह गए बेटी के अंतिम संस्कार का इंतजार

श्रद्धा वाकर के पिता का मुंबई में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह पिछले काफी समय से डिप्रेस थे और बेटी के अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहे थे।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 12:44 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में टुकड़े-टुकड़े हुई श्रद्धा वाकर के पिता का निधन, करते रह गए बेटी के अंतिम संस्कार का इंतजार

श्रद्धा वाकर के पिता विकास वाकर का मुंबई में निधन को गया है। जानकारी के मुताबिक उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद मुंबई के वसई में उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि विकास वाकर बेटी की मौत के बाद काफी उदास रहते थे और उसका अंतिम संस्कार करने के लिए शव के नाम पर बचे टुकड़े पाने का इंतजार कर रहे थे।

उनकी बेटी श्रद्धा वाकर की उसी के लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला से बेहरमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव के कई टुकड़े कर कई दिनों फ्रिंज में बंद रखा था। बाद में उन टुकड़ों को महरौली में किस्तों में ठिकाने लगाने लगा। आफताब फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है लेकिन श्रद्धा के शव के टुकड़े अब भी पुलिस के कब्जे में हैं। उसके पिता को बेटी का अंतिम संस्कार करने के लिए शव के नाम पर बचे कुछ टुकड़े भी नसीब नहीं हुए।

श्रद्धा वाकर मर्डर केस का खुलासा 12 नवंबर 2022 को उस वक्त हुआ था जब आफताब महरौली में लाश के टुकड़े ठिकाने लगाते हुए पकड़ा गया था। बाद में पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने तो श्रद्धा को 18 मई को मार डाला था। इसके बाद शव को कई टुकड़ों में काट धीरे-धीरे उन्हें महरौली के जंगल में फेंकता रहा।

वक्त बहुत ज्यादा बीत चुका था, ऐसे में पुलिस को भी श्रद्दा के शव के नाम पर कुछ टुकड़े ही मिले जिनका डीएनए टेस्ट करने पर साबित हुआ कि यह श्रद्धा के हैं। श्रद्धा के पिता को ही सबसे पहले नवंबर में पता चला था कि उनकी बेटी इस दुनिया में नहीं रही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें