सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर प्रबंधन की बैठक का किया बहिष्कार
ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मंत्रा एक सोसाइटी के लोगों ने

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मंत्रा एक सोसाइटी के लोगों ने रविवार को रखरखाव प्रबंधन के साथ होने वाली मासिक बैठक का बहिष्कार किया। साथ ही, 20 प्रतिशत रख रखाव शुल्क में कटौती करने की चेतावनी दी है। लोगों का आरोप है कि एक साल से बिल्डर प्रबंधन द्वारा बैठक का आयोजन किया जाता है, लेकिन लोगों की परेशानियों को लिखकर ले जाने के बाद उन पर कोई काम नहीं किया जाता है सोसाइटी में रहने वाले जेपी पांडे ने बताया कि बेसमेंट में कूड़ा घर बनाया गया है, जिसके दुर्गंध के कारण बेसमेंट में जाना मुश्किल हो गया है, जबकि सोसाइटी में कूड़ा निस्तारण मशीन प्रस्तावित है।
सोसाइटी की हरियाली दिन प्रति दिन नष्ट हो रही है। उसे बचाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। सोसाइटी में जगह जगह टाईलें टूट गई है। रखरखाव टीम एक साल से बदलने का आश्वासन दे रही है, परंतु उस पर अमल नहीं कर रहा है। वहीं, आरोप है कि सोसाइटी में एसटीपी प्लांट का संचालन नहीं किया जाता है, जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है। कुछ दिनों पहले एसटीपी का पाइप जाम होने के कारण टॉयलेट सीट के माध्यम से सारा गंदा पानी फ्लैट के घरों के अंदर घुस गया, जो कि बाथरूम से होते हुए ड्राइंग रूम और किचन तक चला गया, जिसके कारण लोगों को काफी अधिक परेशान होना पड़ा। इस मामले की शिकायत करने पर पता चला कि सोसाइटी में बिल्डर प्रबंधन के पास समस्या के समाधान के लिए पर्याप्त उपकरण नहीं है। तब जाकर एसटीपी के पाइप को काटकर लोगों की समस्या को दूर किया गया। सोसाइटी में पर्याप्त सीसी टीवी कैमरे नहीं हैं। वहीं, जितने कैमरे लगे हैं वह भी ठीक से काम नहीं करते। ऐसे में लोगों की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। ग्रीन एरिया को बिल्डर ने पार्किंग बना कर बेच दिया। लोगों के बार बार कहने के बाद भी गेस्ट पार्किंग चिह्नित नहीं की गई, जिसके कारण आने वाले गेस्ट को असुविधा होती है।सोसाइटी के लोगों कहना है कि आस पास कि सोसाइटियों के मुकाबले यहां का मेंटेनेंस शुल्क सबसे ज़्यादा है, फिर भी सुविधा संतोषजनक नहीं है। मेंटेनेंस के रवैये से नाराज लोग रखरखाव शुल्क में 20 प्रतिशत कटौती के साथ महागुन के प्रधान कार्यालय पर जाकर प्रदर्शन करने का मन बना रहे हैं। इस दौरान देवेन्द्र जाखड़, जे पी पांडेय, राजेश कुमार, सुमन कुमार झा, राजेश गुप्ता , विकास कुमार सिंह, मोहित चोपड़ा आदि ने एक बैठक कर एक महीने में व्यवस्था में सुधार लाने की चेतावनी प्रबंधन को दी है। वहीं, मेंटेनेंस ऑफिस में पूछने पर उन्होंने कहा कि जब उनके वरिष्ठ अधिकारी आ जाएंगे तो उनसे बात करा दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।