सोसाइटी में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से लोग परेशान
ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर तीन स्थित पंचमुखी जनता फ्लैट में

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर तीन स्थित पंचमुखी जनता फ्लैट में मूलभूत सुविधाएं न मिलने के कारण लोग काफी अधिक परेशान है। सोसाइटी में सीवर ओवरफ्लो व गंदे पानी से लोग जूझ रहे हैं। पंचमुखी जनता फ्लैट के आरडब्ल्यूए के सदस्य शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि परिसर में करीब 600 परिवार रहते हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के नाम पर लोगों को कुछ नहीं मिलता है। निवासी काफी अधिक परेशान है। सोसाइटी में सीवर ओवरफ्लो की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। पिछले चार दिनों से सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर परिसर में जगह-जगह भर रहा है। ऐसे में लोगों को आने-जाने में काफी अधिक दिक्कत हो रही है।
वहीं, सोसाइटी के घरों में गंदे पानी की समस्या भी काफी अधिक बढ़ रही है। पूर्व में गंदे पानी के कारण काफी अधिक संख्या में लोग बीमार भी पढ़ चुके हैं, जिसके बाद भी अभी तक प्राधिकरण द्वारा समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया है। साथ ही, सोसाइटी तक आने वाली सड़क की हालत काफी अधिक खराब है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं। जहां वाहन नीचे से टिक जाते हैं और लोगों का नुकसान होता है। बारिश के मौसम में दो पहिया वाहन चालक पानी भरने के कारण हादसों का शिकार भी हो जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।