कूड़ा निस्तारण के लिए फिर टेंडर जारी
नोएडा प्राधिकरण उद्यानिक कूड़े के निस्तारण के लिए प्लांट स्थापित करने में असफल रहा है। मार्च में चार स्थानों के लिए टेंडर जारी किया गया था, लेकिन अप्रैल में कोई आवेदन नहीं आया। एजेंसियों ने उच्च...

नोएडा। उद्यानिक कूड़े के निस्तारण के लिए नोएडा प्राधिकरण प्लांट शुरू नहीं कर पा रहा है। एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण ने चार स्थानों पर प्लांट लगाने के लिए टेंडर जारी किया। इससे पहले इस साल मार्च में सेक्टर-8, 59, 117 और 150 में उद्यानिक कूड़े के निस्तारण के लिए प्लांट लगाने को टेंडर जारी किया गया था। अप्रैल महीने में खोले गए टेंडर में एक भी एजेंसी ने आवेदन नहीं किया। एजेंसियों की तरफ से बताया गया कि प्राधिकरण को जो सालाना शुल्क दिया जाना है, वह काफी महंगा है। टेंडर की शर्तों में बिना कोई बदलाव किए अब एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण ने संबंधित स्थानों पर प्लांट लगाने के लिए टेंडर जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।