कांटी के राजस्व पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण
मुजफ्फरपुर के कांटी अंचल में दाखिल-खारिज के 1740 मामले लंबित हैं, जिसके चलते राजस्व अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। समीक्षा बैठक में पता चला कि कुल 2557 मामले लंबित हैं। अधिकारियों की लापरवाही और...

मुजफ्फरपुर, हिप्र। कांटी अंचल में दाखिल-खारिज के 1740 मामले लंबित रहने पर राजस्व अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। कांटी अंचलाधिकारी ने स्पष्टीकरण पूछते हुए कहा कि 29 अप्रैल की समीक्षा बैठक में यह पाया गया कि कांटी अंचल में दाखिल खारिज के कुल 2557 मामले लंबित हैं। इसमें से अंचल अधिकारी स्तर पर चार सौ, कर्मचारी स्तर पर 417 एवं राजस्व अधिकारी सह अंचल अधिकारी स्तर के 1740 मामले लंबित हैं। बार-बार निर्देश के बाद भी इसे लंबित रखा गया। स्पष्टीकरण में कहा गया है कि यह उनके सरकारी कार्यों के प्रति लापरवाही, कर्तव्यहीनता व स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।