Rural Protest Over Closure of Postal Counter No 1 in Bettiah डाकघर का काउंटर बंद रहने पर ग्राहकों ने जमकर किया हंगामा, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsRural Protest Over Closure of Postal Counter No 1 in Bettiah

डाकघर का काउंटर बंद रहने पर ग्राहकों ने जमकर किया हंगामा

बेतिया में प्रधान डाकघर के काउंटर संख्या-1 के बंद होने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने हंगामा किया और शिकायत की कि एक सप्ताह से काउंटर बंद है, जिससे उनका काम प्रभावित हो रहा है। डाक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 13 May 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
डाकघर का काउंटर बंद रहने पर ग्राहकों ने जमकर किया हंगामा

बेतिया, नगर प्रतिनिधि। प्रधान डाकघर के कर्मियों के मनमानी व काउंटर संख्या-1 के बंद होने से में क्षुब्ध ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रधान डाक घर में जमकर हंगामा किया। हंगामा की खबर पाकर पहुंचे डाक अधीक्षक ने मामले को शांत कराया। आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि एक सप्ताह से काउंटर संख्या-1 बंद है। शिकायत के बावजूद काउंटर नहीं चालू किया जा रहा है, हर रोज बैरंग लौटना पड़ता है। किसी प्रकार का जमा निकासी नहीं हो रहा है। कर्मियों की मनमानी चरम पर है। कोई सुनने वाला नहीं है। डाक अधीक्षक पवन कुमार वर्मा ने काउंटर-1 का काम तत्काल तीन नंबर काउंटर से शुरू कराया।

तब जाकर हंगामा शांत हुआ। खिरिया घाट से आये रमेश सिंह ने बताया कि लगभग एक सप्ताह से हम रुपए जमा करने के लिए प्रधान डाकघर में आ रहे हैं। लेकिन काउंटर बंद होने के कारण वापस लौटना पड़ जाता है। वहीं अहवर के सुकट महतो ने बताया कि बेटी की शादी के लिए बचत खाता से रुपये निकलना था तीन-चार रोज से दुरुस्त दौड़ रहे हैं हर रोज काउंटर संख्या एक बंद पाया जाता है अधिकारियों शिकायत करने के बावजूद भी कोई कारगर समाधान नहीं निकल पाता है। वही खैरटिया के मोहन साह ने बताया कि खाता खुले दो माह हो गया मगर अब तक मेरा पासबुक नहीं मिला है, हररोज दौड़ते हैं, मगर काउंटर बंद रहता है। इस प्रकार दर्जनों ग्राहकों ने अपने अपनी शिकायत की। हालांकि डाक अधीक्षक पवन कुमार वर्मा ने बताया कि आज चार कर्मचारी छुट्टी पर है, इसलिए यह समस्या उत्पन्न हुई है। तत्काल एक नंबर काउंटर को तीन से जोड़ दिया गया है। जल्द ही एक नंबर काउंटर को भी सुचारु कर दिया जायगा। लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। काउंटर बंद से कई कार्य प्रभावित: काउंटर नंबर एक बंद रहने से ग्राहकों के कई काम प्रभावित हो रहे है। इस काउंटर पर बचत खाता जमा निकासी होता है। लोन, पीएफ, वरिष्ठ नागरिक जमा निकासी, महिला समृद्धि सम्मान योजना आदि का कार्य प्रभावित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।