कौमरी पीएचसी में हजारो की चोरी कर ले गये चोर
Hathras News - कौमरी पीएचसी में हजारो की चोरी कर ले गये चोर सासनी। गांव कौमरी

कौमरी पीएचसी में हजारो की चोरी कर ले गये चोर सासनी। गांव कौमरी स्थित उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया और उसमें रखे हजारों रूपये का सामन चोरी कर ले गये। घटना की शिकायत पीएचसी प्रभारी ने कोतवाली पुलिस से की गई है। मंगलवार को पीएचसी प्रभारी ने तहरीर देते हुए बताया कि गांव कौमरी में स्थित पीएचसी को अज्ञात चोरो ने निशाना बनाया और मुख्य दरवाजे का कुंदा तोडकर पीएचसी में प्रवेश कर गये। और पीएचसी में रखे एक फ्रिज, दो बैटरी इनवर्टर, एक एसी और अन्य जरूरी सामान चोरी कर ले गये। सुबह जब चिकित्सकों और पीएचसी कर्मचारियों की इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने घटना की जानकारी एमओआईसी डा. दलवीर सिंह को दी।
एमओआईसी ने सूचना पुलिस को दी, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों के पगचिन्हों पर उन्हें काफी तलाश किया मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। घटना की शिकायत कोतवाली में की गई है, जिसके आधार पर पुलिस पीएचसी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। एमओआईसी ने बताया कि चोरी की यह तीसरी वारदात है। इससे पहले भी अज्ञात चोर यहां से सामान चुरा चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।