WTC 2025 Prize Money Doubles ICC Prioritizes Test Cricket खेल : डब्ल्यूटीसी के विजेता को मिलेंगे 30 करोड़ रुपये, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsWTC 2025 Prize Money Doubles ICC Prioritizes Test Cricket

खेल : डब्ल्यूटीसी के विजेता को मिलेंगे 30 करोड़ रुपये

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025 के विजेताओं को 30.82 करोड़ रुपये (3.6 मिलियन डॉलर) मिलेंगे। उपविजेता को 18.49 करोड़ रुपये (2.1 मिलियन डॉलर) दिए जाएंगे। आईसीसी ने कहा कि पुरस्कार राशि में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
खेल : डब्ल्यूटीसी के विजेता को मिलेंगे 30 करोड़ रुपये

दुबई, एजेंसी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025 के विजेताओं को पिछले चरण के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा राशि मिलेगी। डब्ल्यूटीसी का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अप्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स में शुरू होगा। विजेता को इस बार 30.82 करोड़ रुपये (3.6 मिलियन डॉलर) मिलेंगे। ऑस्ट्रेलिया को 2023 में भारत के खिलाफ फाइनल जीतने के लिए 13.23 करोड़ रुपये (1.6 मिलियन डॉलर) मिलेंगे। उपविजेता को 18.49 करोड़ रुपये (2.1 मिलियन डॉलर) मिलेंगे जबकि पिछले दो चरणों के उपविजेता को 6.61 करोड़ रुपये (800,000 डॉलर) मिले थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को कहा, पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने के आईसीसी के प्रयासों को दर्शाती है।

यह नौ टीम की प्रतियोगिता के पहले तीन चक्रों की गति को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है। आईसीसी ने डब्ल्यूटीसी चक्र 2023-25 के लिए कुल राशि 49.31 करोड़ रुपये (5.76 मिलियन डॉलर) कर दी है जो पिछले दो संस्करणों से दो गुना अधिक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।