अपडेट:: ब्यूरो-- आपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नार्मल है: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस से आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत की लक्ष्मण रेखा स्पष्ट है और अगर फिर कोई हमला हुआ, तो कड़ा जवाब देंगे। मोदी ने ऑपरेशन...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि आतंक के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा साफ है, फिर हमला हुआ तो पक्का कड़ा जबाब देंगे। ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है। ऑपरेशन सिंदूर सामान्य सैन्य अभियान नहीं, भारत की नीति,नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सशस्त्र बलों को दिए अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री ने सैनिकों के साथ ‘भारत माता की जय का जयघोष किया और कहा कि इस जयघोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है। उन्होंने कहा, भारत माता की जय, ये सिर्फ उद्धघोष नहीं है, ये देश के हर उस सैनिक की शपथ है, जो मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है।
ये देश के हर उस नागरिक की आवाज है, जो देश के लिए जीना चाहता है, कुछ कर गुजरना चाहता है। भारत माता की जय, मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी। जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं, तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं। जब हमारे ड्रोन्स, दुश्मन के किले की दीवारों को ढहा देते हैं, जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई निशाने पर पहुंचती हैं, तो दुश्मन को सुनाई देता है- भारत माता की जय! जब रात के अंधेरे में भी, जब हम सूरज उगा देते हैं, तो दुश्मन को दिखाई देता है- भारत माता की जय! जब हमारी फौजें, न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं, तो आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है- भारत माता की जय! मोदी ने चार दिनों तक चले अभियान में पाक को धूल चटा देने के लिए सेना की सराहना की। 27 मिनट से अधिक के अपने संबोधन में कहा कि आपने जो किया वो अभूतपूर्व,अकल्पनीय और अद्भुत है। सोमवार रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में भी प्रधानमंत्री ने ऐसी ही बात कही थी। एयरबेस से संबोधन के मायने प्रधानमंत्री के मंगलवार के संबोधन का महत्व बहुत ज्यादा है। यह आदमपुर एयरबेस से दिया गया जो पाकिस्तान से लगती सीमा से केवल 100 किलोमीटर की दूरी पर है। मोदी सुबह ही आदमपुर पहुंचे और सैनिकों को सैल्यूट किया। पाकिस्तान ने एस-400 मिसाइल लॉन्चर के साथ-साथ इस वायुसेना अड्डे को भी नष्ट करने का दावा किया था। सैनिकों के साथ बातचीत के बाद, मोदी ने एस-400 मिसाइल प्रणाली के आगे खड़े होकर वायुसेना कर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने पश्चिमी वायुसेना कमान की टोपी पहन रखी थी, जिस पर त्रिशूल चिह्न बना हुआ था। आतंकियों का फन घर में घुसकर कुचला मोदी ने सैनिकों को सैल्यूट करते हुए कहा कि आप सभी ने कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया है। इतिहास रच दिया है। आज सुबह-सुबह आपके बीच आया हूं, आपके दर्शन करने के लिए। उन्होंने कहा कि भारत बुद्ध की भी धरती है और गुरु गोबिंद सिंह जी की भी धरती है। अधर्म के नाश और धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना, ये हमारी परंपरा है। इसलिए जब हमारी बहनों, बेटियों का सिंदूर छीना गया, तो हमने आंतकियों के फन को उनके घर में घुसके कुचल दिया। भारत की ओर नजर उठाने का अंजाम तबाही प्रधानमंत्री ने कहा, आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है,भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही! भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा- विनाश और महाविनाश! जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, भारत की एयरफोर्स और भारत की नेवी ने, उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है। आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है, पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सके। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। पाक को कई दिन नींद नहीं आएगी मोदी ने कहा कि हमारे ड्रोन, हमारी मिसाइलें, उनके बारे में तो सोचकर पाकिस्तान को कई दिन तक नींद नहीं आएगी। कौशल दिखलाया चालों में, उड़ गया भयानक भालों में। निर्भीक गया वह ढालों में,सरपट दौड़ा करवालों में। ये पंक्तियां महाराणा प्रताप के प्रसिद्ध घोड़े चेतक पर लिखी गई हैं, लेकिन ये पंक्तियां आज के आधुनिक भारतीय हथियारों पर भी फिट बैठती हैं। आतंकी जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे बैठे थे, भारतीय सेनाओं ने पाक सेना को भी धूल चटा दी है। आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है कि पाक में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सके। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। इरादे और दुस्साहस की हार हुई मोदी ने कहा कि वह गर्व के साथ कह सकते हैं, आप सभी अपने लक्ष्यों पर बिल्कुल खरे उतरे हैं। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों और उनके एयरबेस ही तबाह नहीं हुए, बल्कि उनके नापाक इरादे और उनके दुस्साहस, दोनों की हार हुई है। आतंक के विरुद्ध भारत की लक्ष्मण रेखा अब एकदम स्पष्ट है। अब फिर कोई आतंकी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा। ये हमने सर्जिकल स्ट्राइक के समय देखा है, एयर स्ट्राइक के समय देखा है, और अब तो ऑपरेशन सिंदूर, भारत का न्यू नॉर्मल है। मिट्टी में मिलाना जानता है भारत मोदी ने कहा कि सेना, वायुसेना और नौसेना, सबका तालमेल बहुत जबरदस्त था। नेवी ने समुद्र पर अपना दबदबा बनाया। सेना ने बॉर्डर पर मजबूती दी। भारतीय वायुसेना ने अटैक भी किया और डिफेंड भी। बीएसएफ और दूसरे बलों ने भी अद्भुत क्षमताओं का प्रदर्शन किया है। ऑपरेशन सिंदूर में मैनपावर के साथ मशीन का समन्वय भी अद्भुत रहा है। वायुसेना अब सिर्फ हथियारों से ही नहीं, डाटा और ड्रोन से भी दुश्मन को छकाने में माहिर हो गई है। प्रधानमंत्री ने कहा हमें लगातार मुस्तैद रहना है। हमें दुश्मन को याद दिलाते रहना है, ये नया भारत है। ये भारत शांति चाहता है। अगर मानवता पर हमला होता है तो ये भारत युद्ध के मोर्चे पर दुश्मन को मिट्टी में मिलाना भी अच्छी तरह जानता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।