Farmers Express Concerns Over Water Supply in Eastern Yamuna Canal System Meeting सिंचाई बंधु की बैठक में उठा सूखी नहरों का मुददा, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsFarmers Express Concerns Over Water Supply in Eastern Yamuna Canal System Meeting

सिंचाई बंधु की बैठक में उठा सूखी नहरों का मुददा

Bagpat News - मंगलवार को विकास भवन सभागार में सिंचाई बंधुओं की बैठक हुई, जिसमें किसानों ने नहरों के संचालन को लेकर चिंता जताई। किसानों ने बताया कि मुख्य नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने से पूर्वी यमुना नहर प्रणाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 14 May 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
सिंचाई बंधु की बैठक में उठा सूखी नहरों का मुददा

विकास भवन सभागार में मंगलवार को सिंचाई बंधुओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जसबीर सोलंकी ने की, जिसमें किसानों ने नहरों के संचालन को लेकर चिंता जताई। किसानों ने बताया कि मुख्य नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने से पूर्वी यमुना नहर प्रणाली बुरी तरह प्रभावित हो रही है। बैठक में किसानों ने कहा कि टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे खेतों की सिंचाई रुक गई है। रजवाहों की फीडिंग नहीं हो पाने से किसान भीषण गर्मी में समय पर फसलों को पानी नहीं दे पा रहे हैं। इससे फसलें सूखने और किसान आर्थिक संकट की ओर बढ़ रहे हैं।

किसानों ने मांग रखी कि मुख्य नहरों में तत्काल पानी छोड़ा जाए ताकि टेल तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। बैठक में सीडीओ नीरज श्रीवास्तव ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि नहर संचालन में लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मुकेश कुमार, सलमान अहमद, सूरजपाल सिंह, विकास जेई, मनोज कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।