सिंचाई बंधु की बैठक में उठा सूखी नहरों का मुददा
Bagpat News - मंगलवार को विकास भवन सभागार में सिंचाई बंधुओं की बैठक हुई, जिसमें किसानों ने नहरों के संचालन को लेकर चिंता जताई। किसानों ने बताया कि मुख्य नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने से पूर्वी यमुना नहर प्रणाली...

विकास भवन सभागार में मंगलवार को सिंचाई बंधुओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जसबीर सोलंकी ने की, जिसमें किसानों ने नहरों के संचालन को लेकर चिंता जताई। किसानों ने बताया कि मुख्य नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने से पूर्वी यमुना नहर प्रणाली बुरी तरह प्रभावित हो रही है। बैठक में किसानों ने कहा कि टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे खेतों की सिंचाई रुक गई है। रजवाहों की फीडिंग नहीं हो पाने से किसान भीषण गर्मी में समय पर फसलों को पानी नहीं दे पा रहे हैं। इससे फसलें सूखने और किसान आर्थिक संकट की ओर बढ़ रहे हैं।
किसानों ने मांग रखी कि मुख्य नहरों में तत्काल पानी छोड़ा जाए ताकि टेल तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। बैठक में सीडीओ नीरज श्रीवास्तव ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि नहर संचालन में लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मुकेश कुमार, सलमान अहमद, सूरजपाल सिंह, विकास जेई, मनोज कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।