नेथला गोशाला के भरण-पोषण की धनराशि पांच माह से बकाया
Bagpat News - बागपत ब्लॉक के गांव नेथला की गोशाला को पिछले पांच माह से भरण-पोषण की धनराशि नहीं मिली है। ट्रस्ट ने खण्ड विकास अधिकारी को शिकायत पत्र भेजकर ग्राम प्रधान पर राशि का भुगतान न करने का आरोप लगाया है।...

बागपत ब्लॉक के गांव नेथला स्थित श्री नव धार्मिक सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित गोशाला में पिछले पांच माह से भरण-पोषण की धनराशि नहीं दी गई है। इस कारण गोशाला संचालन में दिक्कतें आ रही हैं। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने खण्ड विकास अधिकारी को पत्र भेजकर प्रधान द्वारा भुगतान न किए जाने की शिकायत की है। सौंपी गई शिकायत में ट्रस्ट प्रबंधन ने बताया कि गोशाला की देखरेख और गायों के भोजन आदि की व्यवस्था के लिए धनराशि ग्राम प्रधान द्वारा दी जाती है। कई बार इस संबंध में प्रधान से अनुरोध किया जा चुका है। परंतु ग्राम प्रधान राशि निकालने के लिए हस्ताक्षर नहीं कर रहे है।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी से अनुरोध किया है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित कराया जाए, ताकि गोवंश की सेवा बाधित न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।