टॉपर्स में देवबंद के छात्र-छात्राओं रहा दबदबा
Saharanpur News - देवबंद के स्कूलों ने सीबीएसई द्वारा घोषित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट में प्रमुखता दिखाई। कक्षा 12 में वलिया उस्मानी ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। मेपल्स एकेडमी की अनुष्का...

देवबंद सीबीएसई द्वारा घोषित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट में देवबंद के स्कूलों का जनपद के टॉपर्स में खासा दबदबा बना रहा। जहां कक्षा 12 में नवाज गल्र्स पब्लिक स्कूल की छात्रा वलिया उस्मानी ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया वहीं मेपल्स एकेडमी की छात्रा अनुष्का गोयल ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 में मेपल्स एकेडमी के ही छात्र मानव त्यागी 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में तीसरा और नगर के स्कूलों में प्रथम स्थान पर रहे। नवाज गल्र्स पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या फौजिया नवाज ने बताया कि विद्यालय की इंटरमीडिएट की छात्रा वलिया उस्मानी ने 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
जबकि खदीजा अंसार ने 98.6 अंकों के साथ स्कूल में दूसरा और अर्शी खान ने 94.8 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। संस्थापक डा. नवाज देवबंदी ने बेटियों की शानदार सफलता पर खुशी का इजहार किया है। मेपल्स एकेडमी की प्रधानाचार्या डा. चित्रा जोशी ने बताया कि कक्षा 12 में अनुशका गोयल ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में दूसरा स्थान पाया है। जबकि श्रेया त्यागी 95.2 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल में दूसरे और आर्यन 94 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा दस में मानव त्यागी 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में तीसरे और देवबंद में प्रथम स्थान पर रहे। जबकि मानिक त्यागी व मारिया फलक 97.8 अंकों के साथ दूसरे और मानवी गर्ग 97.6 अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। दून हिल्स एकेडमी के डायरेक्टर तनुराज वर्मा ने बताया कि कक्षा 12 में तानिया 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, अर्पूवा त्यागी द्वितीय और उत्कर्ष तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दस में राजनंदनी सिंह राणा ने सर्वाधिक 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, आयुषी ने द्वितीय और लकक्षांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक डा. प्रदीप वर्मा प्रधानाचार्या अंजली वर्मा ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। दून वैली स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने बताया कि कक्षा 12 साइंस ग्रुप में रीति ने 98.2 प्रतिशत और कॉमर्स ग्रुप में राधिका ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान पाया है। स्कूल चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ने उज्जवल भविष्य की कामना की। बेनिसन स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीकांत चौधरी ने बताया कि कक्षा 12 में मनल ने 90.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पाया। जबकि वंशिका दूसरे और सूफिया तीसरे स्थान पर रही। कक्षा दस में 89.4 प्रतिशत अंकों के साथ असद राजिक पहले, देवांश दूसरे और मोहम्मद अनस तीसरे स्थान पर रहे। प्रबंधक नदीम चौधरी और शाइस्ता चौधरी ने सभी मेधावियों को मुबारकबाद दी। सर्वोदय ज्ञान स्कूल के प्रधानाचार्य रुपेश कुमार सैनी ने बताया कि कक्षा 12 में कृष्ण तायल 95.2 प्रतिशत प्राप्त किये। आरके पब्लिक स्कूल में भी बच्चों ने उच्च अंक हासिल किये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।